रायपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में हजारों लोगों ने एक साथ योग किया. राज्य स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास समारोह में सीएम विष्णुदेव साय के साथ ही उनके कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक राजेश मूणत, खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा भी शामिल हुए.
रायपुर में सीएम ने किया योग: 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को "स्वयं और समाज के लिए योग" थीम पर मनाया जा रहा है. इसे खास बनाने के लिए देशभर में कई आयोजन किए जा रहे हैं. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सामूहिक योग कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए. मुख्यमंत्री के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया.
योग दिवस पर भव्य आयोजन हुआ. कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक राजेश मूणत, खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा शामिल हुए. कई बच्चे भी शामिल हुए.- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
दुर्ग में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया योग: रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए. इस दौरान विधायक गजेन्द्र यादव भी योगाभ्यास में मौजूद रहे. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नगरवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा "21 जून वह दिवस है, जिस दिन भारतीय संस्कृति की पहल को पूरे दुनिया ने अंगीकार किया. यह परंपरा हर साल आगे बढ़ते रहनी चाहिए."
बलौदाबाजार में श्याम बिहारी जायसवाल ने किया योग: बलौदाबाजार जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास किया गया. इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ 500 से ज्यादा लोगों ने योग किया. मंत्री जायसवाल ने लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग से तनाव दूर होता है, यह शारीरिक स्वास्थ्य,मानसिक संतुलन और शान्ति का उत्कृष्ट माध्यम है. योग हमारी आत्मा, सोच और विचार को भी शुद्ध करता है."
महासमुन्द जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने सर्व मांगलिक सामुदायिक भवन में योग मुद्राओं में योगाभ्यास किया. इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने भी योगाभ्यास किया. मंत्री बघेल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुरातन काल से किसी न किसी रूप में हम योग करते आ रहे हैं. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी है. अच्छे स्वास्थ्य और तनाव मुक्त जीवन के लिए योग वरदान है. हम सभी को हर दिन नियमित योगाभ्यास करना चाहिए."