ETV Bharat / state

हरिद्वार में यति नरसिंहानंद गिरी और उदिता त्यागी ने उठाई कांवड़, ये है मकसद - Yeti Narasimhanand Giri Kanwar - YETI NARASIMHANAND GIRI KANWAR

Yeti Narasimhanand Giri Kanwar Yatra, World Religious Convention विश्व धर्म संसद की सफलता, हिंदुओं के परिवारों की मजबूती और जातिवाद के विनाश के लिए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कांवड़ उठाई. जिसमें पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड उदिता त्यागी ने भी साथ दिया.

Yeti Narasimhanand Giri And Udita Tyagi Carried Kanwar
यति नरसिंहानंद गिरी और उदिता त्यागी (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 25, 2024, 4:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 6:07 PM IST

यति नरसिंहानंद गिरी और उदिता त्यागी ने उठाई कांवड़ (वीडियो- ETV Bharat)

हरिद्वार: शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने माया देवी मंदिर जूना अखाड़े के आनंद भैरव घाट से कांवड़ उठाई. इस दौरान पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड उदिता त्यागी और यति सत्यदेवानंद समेत तमाम भक्त शामिल हुए. उन्होंने यह कांवड़ विश्व धर्म संसद की सफलता, हिंदू परिवारों की मजबूती, जातिवाद और जातीय वैमनस्यता के विनाश के लिए उठाई.

यति नरसिंहानंद गिरी ने उठाई कांवड़: कांवड़ उठाने से पहले शिवशक्ति धाम डासना के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी और पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड उदिता त्यागी समेत तमाम यात्रियों ने आनंद भैरव घाट पर विधिवत पूजा अर्चना की. पंडित पवनकृष्ण शास्त्री ने उनकी पूजा संपन्न करवाई. इससे पहले चंडी चौक पर शिवशक्ति धाम डासना में स्थापित होने वाले शिव परिवार को गंगा जल में स्नान करवाया. वहीं, यति नरसिंहानंद गिरी ने कांवड़ उठाई, जिसे उदिता त्यागी समेत अन्य भक्त आगे ले जाएंगे.

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि विश्व धर्म संसद पूरी मानवता की रक्षा के लिए अहम पहल साबित हो सकती है, लेकिन इसके लिए सनातन धर्मगुरुओं और हिंदू समाज को समर्थन एवं सहयोग करना पड़ेगा. नरसिंहानंद गिरी ने आगे कहा कि उन्होंने पोप को पत्र भी लिखा है, जिसमें क्रिश्चियन भाइयों की मदद करने का अनुरोध किया है.

पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड उदिता त्यागी ने कही ये बात: वहीं, विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक और पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड डॉक्टर उदिता त्यागी ने कहा कि आज सनातन धर्म और संपूर्ण मानवता का अस्तित्व खतरे में है. हिंदुओं के घटते हुए जनसंख्या अनुपात चिंता की बात है. हिंदू समाज के सबसे बड़े शत्रु जातिवाद और जातीय वैमनस्यता ने बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. ऐसे में सनातन धर्म और संपूर्ण मानवता की रक्षा जरूरी है.

ये भी पढ़ें-

यति नरसिंहानंद गिरी और उदिता त्यागी ने उठाई कांवड़ (वीडियो- ETV Bharat)

हरिद्वार: शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने माया देवी मंदिर जूना अखाड़े के आनंद भैरव घाट से कांवड़ उठाई. इस दौरान पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड उदिता त्यागी और यति सत्यदेवानंद समेत तमाम भक्त शामिल हुए. उन्होंने यह कांवड़ विश्व धर्म संसद की सफलता, हिंदू परिवारों की मजबूती, जातिवाद और जातीय वैमनस्यता के विनाश के लिए उठाई.

यति नरसिंहानंद गिरी ने उठाई कांवड़: कांवड़ उठाने से पहले शिवशक्ति धाम डासना के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी और पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड उदिता त्यागी समेत तमाम यात्रियों ने आनंद भैरव घाट पर विधिवत पूजा अर्चना की. पंडित पवनकृष्ण शास्त्री ने उनकी पूजा संपन्न करवाई. इससे पहले चंडी चौक पर शिवशक्ति धाम डासना में स्थापित होने वाले शिव परिवार को गंगा जल में स्नान करवाया. वहीं, यति नरसिंहानंद गिरी ने कांवड़ उठाई, जिसे उदिता त्यागी समेत अन्य भक्त आगे ले जाएंगे.

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि विश्व धर्म संसद पूरी मानवता की रक्षा के लिए अहम पहल साबित हो सकती है, लेकिन इसके लिए सनातन धर्मगुरुओं और हिंदू समाज को समर्थन एवं सहयोग करना पड़ेगा. नरसिंहानंद गिरी ने आगे कहा कि उन्होंने पोप को पत्र भी लिखा है, जिसमें क्रिश्चियन भाइयों की मदद करने का अनुरोध किया है.

पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड उदिता त्यागी ने कही ये बात: वहीं, विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक और पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड डॉक्टर उदिता त्यागी ने कहा कि आज सनातन धर्म और संपूर्ण मानवता का अस्तित्व खतरे में है. हिंदुओं के घटते हुए जनसंख्या अनुपात चिंता की बात है. हिंदू समाज के सबसे बड़े शत्रु जातिवाद और जातीय वैमनस्यता ने बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. ऐसे में सनातन धर्म और संपूर्ण मानवता की रक्षा जरूरी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 25, 2024, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.