#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/KYlwlzOx7C
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 27, 2024
पटना : बिहार में बादल उमड़ घुमड़ रहे हैं लेकिन बरस नहीं रहे. हालांकि कई जिलों में बारिश की फुहार से मौसम की गरमी में कुछ कमी आई है. आज सर्वाधिक गर्म गोपालगंज और सीतामढ़ी के पपुरी में रहा है. यहां पर सर्वाधिक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि बांका में तापामन कम रहा है. यहां पर 33 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया. हालांकि गर्मी यहां भी चरम पर रही. मौसम विभाग ने बिहार के 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 27, 2024
6 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट : बिहार मौसम विभाग ने नवादा, शेखपुरा, मधुबनी, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद के कुछ इलाकों में तीन घंटे के अंदर हल्के और मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है. यलो अलर्ट जारी करने का मकसद ये है कि तय समय के लिए किसान अगर खेतों में काम कर रहे हैं या फिर प्रभावित इलाकों में जा रहे हैं तो उससे बचें और किसी पक्के मकान की शरण में जाएं. पेड़ के नीचे खड़े होना जान पर बन आ सकती है. बिजली हमेशा पेड़ पर ही गिरती है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 27, 2024
आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में कहा है कि इन 6 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की हवाएं भी चल सकती हैं. इसलिए अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा और मधुबनी के लोग मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज न करें. बता दें कि बिहार में किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन बादल जैसे रूठा हुआ है. बारिश नहीं होने से किसान मायूस है. हालांकि बारिश की चेतावनी को देखते हुए किसानों के चेहरे खिल गए हैं.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 27, 2024
क्या है यलो अलर्ट : यलो अलर्ट तब जारी किया जाता है जब मौसम विभाग को लगता है कि अभी मौसम सामान्य है लेकिन आगे खतरा संभावित है. इसलिए यलो अलर्ट जारी करता है ताकि वज्रपात या बारिश की वजह से होने वाली जनहानि कम हो. लोग पहले से ही मजबूत आश्रय ले लें.
ये भी पढ़ें :-
बिहार के 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट, सावधान रहें वरना जान तक जा सकती है - Bihar Weather Alert
बिहार के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - Bihar Monsoon Update