उत्तरकाशी: यमुनोत्री के निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह का समर्थन किया है. इतना ही नहीं उन्होंने माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान की अपील की है. वहीं, संजय डोभाल और उनके समर्थकों की ओर से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को समर्थन देने के बाद कांग्रेस और बॉबी पंवार के खेमे में हलचल मच गई है.
यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने कही ये बात: बड़कोट में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि राष्ट्र और क्षेत्रहित के साथ सरकार की बेहतर विकासकारी नीति को देखते हुए वो बीजेपी प्रत्याशी को अपना समर्थन दे रहे हैं. राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है, इसके लिए यहां से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह की जीत जरूरी है.
उन्होंने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. ताकि, यहां से बीजेपी प्रत्याशी ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर जाएं और केंद्र में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने. नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना जरूरी है. तभी क्षेत्र का विकास संभव है.
विधायक संजय डोभाल ने गिनाए काम: विधायक संजय डोभाल ने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार राष्ट्रवाद और विकास की जननी है. पीएम मोदी ने यमुनोत्री विधानसभा के अंतर्गत यमुनोत्री धाम के लिए रोपवे और ऑल वेदर रोड जैसी परियोजनाओं की सौगात दी है. आगे भी इस परियोजना का लाभ जनता को मिलेगा.
उत्तराखंड की मौजूदा पुष्कर धामी की सरकार यमुनोत्री विधानसभा के विकास में सहयोग कर रही है. इसलिए डबल इंजन की सरकार को विकास के नाम पर मजबूत करना जरूरी होगा. संजय डोभाल में अपने समर्थकों से अपील की है कि वो मोदी को मजबूत बनाने के लिए बीजेपी के पक्ष में मतदान और चुनाव प्रचार करें.
वहीं, बीजेपी संगठन के विस्तारक अजय कंसवाल ने भी मीडिया से मुखातिब होकर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने नारे 400 पार पर कायम है और उसी दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है. अगर बात टिहरी संसदीय क्षेत्र की करें तो इस बार माला राज्य लक्ष्मी शाह 4 लाख वोटों का लीड देंगी.
ये भी पढ़ें-