शिवपुरी। अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की सेक्रेटरी जनरल डोरीन बोगडन मार्टिन दल के साथ सोमवार को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आईं. इस दौरान उन्होंने शिवपुरी की ड्रोन दीदी और लखपति दीदी से मुलाकात की. उन्होंने महिलाओं की इस प्रकार आत्मनिर्भर खुशी व्यक्त करते हुए इसे सुखद अनुभव बताया. सेक्रेटरी जनरल डोरीन बोगडन मार्टिन ने 26 नंबर कोठी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और कहा कि आज महिलाएं तकनीकी का उपयोग करके आगे बढ़ रही हैं.
राज्य आजीविका मिशन का स्व सहायता समूह
राज्य आजीविका मिशन के तहत संचालित स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा निर्मित उत्पादों के भी स्टॉल भी लगाए गए. सेक्रेटरी जनरल डोरीन बोगडन मार्टिन ने इन उत्पादों का अवलोकन किया. उन्हें जैकेट इतनी पसंद आई कि उन्होंने स्वयं पहन कर देखी और अपने लिए और भी ली. मार्टिन ने कहा "शिवपुरी में स्व सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर होकर काम कर रही हैं. उनसे मिलकर खुशी हो रही है."
महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनने की कहानियां सुनाईं
बता दें कि शिवपुरी जिले की किलाबनी निवासी अंगूरी धाकड़ बैंकिंग कियोस्क का संचालन कर रही हैं. उन्होंने मार्टिन को बताया कि वह किस तरह से बैंक सखी के रूप में समूह की जो महिलाएं बैंक जाकर काम नहीं कर पा रही हैं उनके काम और ट्रांजेक्शन में मदद करती हैं. ड्रोन दीदी रेखा ओझा ने भ्रमण के दौरान सतनवाड़ाखुर्द में उन्हें ड्रोन से नैनो डीएपी का छिड़काव दिखाया. महिलाओं ने बताया कि वह किस तरह से गांवों में अपना काम कर रही हैं. किशोरी रावत ने उन्हें बताया कि वह खेती, पशुपालन, सत्तू निर्माण से लेकर कई काम करती हैं, जिनसे आज वह आत्मनिर्भर होकर अपनी आजीविका चला रही है.