ETV Bharat / state

ऐतिहासिक रिकार्ड से महज 9 किलोमीटर दूर हैं महाराजगंज के शिवम, लोग कर रहे सफलता की प्रार्थना - World Record News - WORLD RECORD NEWS

महाराजगंज के रहने वाले साइक्लिस्ट शिवम पटेल के तमन्ना एवरेस्ट बेस कैम्प पर तिरंगा फहराने की है. कई राज्यों से होकर ठुकला पहुंचे शिवम अब एतिहासिक विश्व रिकार्ड से महज नौ किलोमीटर दूर हैं.

साइक्लिस्ट शिवम पटेल
साइक्लिस्ट शिवम पटेल (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 9:05 PM IST

साइक्लिस्ट शिवम पटेल (Video Credit-Etv Bharat)



महराजगंज : साइकिल से भारत के 22 राज्य 6 केंद्र शासित राज्य के 28 हजार की दूरी नाप विश्व रिकार्ड बनाने वाला जनपद के साइक्लिस्ट शिवम एक उपलब्धि की ओर अग्रसर है. 33 दिन पहाड़ की चढ़ाई और सर्द व बारिश में सफर कर शिवम पटेल 4620 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ठुकला पहुंच गए हैं. शिवम 22 जून को एवरेस्ट बेस कैम्प पर तिरंगा लहराकर वहां पहुंचने वाले विश्व के पहले साइक्लिस्ट बन कर देश के नाम रिकार्ड बनाने को आतुर हैं.

सदर विधानसभा के करता निवासी राम आशीष पटेल के पुत्र शिवम की उम्र महज 18 साल है और वह दो विश्व रिकार्ड के करीब हैं. गुरुवार को आक्सीजन की कमी से हुई दिक्कत के बाद शिवम ने ठुकला में आराम किया और आगे की यात्रा शुक्रवार को करने का निर्णय लिया. रात में बर्फबारी और सूना पहाड़ पर अपने कैम्प में रात व्यतीत करना काफी मुश्किलों से भरा रहा, लेकिन शिवम के हौसले के सामने दिक्कतें बौनी साबित हो रही हैं. पहाड़ पर वाईफाई मिलने पर शिवम अपनी यात्रा के अनुभव शेयर कर रहे हैं.

शिवम की यात्रा को लेकर जनपदवासियों की नजरें विश्व रिकार्ड के ऐतिहासिक पल पर टिकी हैं. जनपदवासी देश के गौरव में जनपद का नाम शामिल करने के लिए शिवम की सफलता की प्रार्थना कर रहे हैं. शिवम विश्व रिकार्ड से महज 9 किमी दूर हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि 23 जून की सुबह जनपद का लाल एवरेस्ट बेस कैम्प पर देश का झंडा लहराकर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमकाएगा.

यह भी पढ़ें : पैरा साइकिलिस्ट्स का कश्मीर से कन्याकुमारी तक का साइकिल राइड पूरा

यह भी पढ़ें : हैदराबाद के साइकिल चालक ने रिकॉर्ड बुक्स स्थापित करने की कोशिश 1,550 किमी की यात्रा की

साइक्लिस्ट शिवम पटेल (Video Credit-Etv Bharat)



महराजगंज : साइकिल से भारत के 22 राज्य 6 केंद्र शासित राज्य के 28 हजार की दूरी नाप विश्व रिकार्ड बनाने वाला जनपद के साइक्लिस्ट शिवम एक उपलब्धि की ओर अग्रसर है. 33 दिन पहाड़ की चढ़ाई और सर्द व बारिश में सफर कर शिवम पटेल 4620 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ठुकला पहुंच गए हैं. शिवम 22 जून को एवरेस्ट बेस कैम्प पर तिरंगा लहराकर वहां पहुंचने वाले विश्व के पहले साइक्लिस्ट बन कर देश के नाम रिकार्ड बनाने को आतुर हैं.

सदर विधानसभा के करता निवासी राम आशीष पटेल के पुत्र शिवम की उम्र महज 18 साल है और वह दो विश्व रिकार्ड के करीब हैं. गुरुवार को आक्सीजन की कमी से हुई दिक्कत के बाद शिवम ने ठुकला में आराम किया और आगे की यात्रा शुक्रवार को करने का निर्णय लिया. रात में बर्फबारी और सूना पहाड़ पर अपने कैम्प में रात व्यतीत करना काफी मुश्किलों से भरा रहा, लेकिन शिवम के हौसले के सामने दिक्कतें बौनी साबित हो रही हैं. पहाड़ पर वाईफाई मिलने पर शिवम अपनी यात्रा के अनुभव शेयर कर रहे हैं.

शिवम की यात्रा को लेकर जनपदवासियों की नजरें विश्व रिकार्ड के ऐतिहासिक पल पर टिकी हैं. जनपदवासी देश के गौरव में जनपद का नाम शामिल करने के लिए शिवम की सफलता की प्रार्थना कर रहे हैं. शिवम विश्व रिकार्ड से महज 9 किमी दूर हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि 23 जून की सुबह जनपद का लाल एवरेस्ट बेस कैम्प पर देश का झंडा लहराकर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमकाएगा.

यह भी पढ़ें : पैरा साइकिलिस्ट्स का कश्मीर से कन्याकुमारी तक का साइकिल राइड पूरा

यह भी पढ़ें : हैदराबाद के साइकिल चालक ने रिकॉर्ड बुक्स स्थापित करने की कोशिश 1,550 किमी की यात्रा की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.