सिरोही: जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में शनिवार को कॉन्फ्रेंस हॉल में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया. इस दौरान ब्रह्माकुमार भाई-बहनों ने राजयोग ध्यान कर विश्व को शांति, सद्भावना, एकता का संदेश दिया. इसके अलावा ब्रह्माकुमारी के विश्वभर के 140 देशों में छह हजार से अधिक सेवाकेंद्रों पर ध्यान दिवस मनाया गया. इसमें सामूहिक रूप से योगाभ्यास, राजयोग अनुभूति का अभ्यास कर लोगों को ध्यान का संदेश दिया गया.
संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा भाई ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान का मुख्य आधार ही योग है. संस्थान की ओर से स्थापना के समय से ही विश्वभर में योग का संदेश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजयोग मेडिटेशन का कमाल है कि आज लाखों लोग इसे अपनाकर जीवन जीने की कला सीखे हैं. मेडिटेशन की ताकत से हम विश्वगुरु बनकर पूरे विश्व का नेतृत्व कर सकते हैं. प्रकृति और विश्व की परिस्थितियां हमें इशारा दे रही हैं कि हमें अपनी योग की शक्ति को बढ़ाने की जरूरत है. विश्व ध्यान दिवस हमारे योग के पुरुषार्थ को बढ़ाने के लिए एक अच्छी पहल है.
पढ़ें: राष्ट्रपति ने सिरोही में किया वैश्विक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ
आनंद और उत्सव का दिन: अतिरिक्त महासचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने कहा कि आज हम सबके लिए खुशी, आनंद और उत्सव का दिवस है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने योग के महत्व को समझते हुए 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस मनाने की घोषणा की है. योग ही परम औषधि और ऊर्जा है. ध्यान दिवस को लागू करने के लिए विश्वभर की संस्थाओं ने प्रस्ताव रखा. इसमें खासकर भारत ने योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा.