ETV Bharat / state

विश्व साक्षरता दिवस; मौलाना कल्बे सादिक के प्रयासों ने संवारा हजारों बच्चों का भविष्य, मुफ्त में तालीम की रोशनी बिखेर रहा उनका यह कॉलेज - world literacy day 2024

मौलाना कल्बे सादिक न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जाने जाते थे, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के लिए भी उन्होंने जीवन भर प्रयास किए. उनके विचारों में हमेशा भाईचारे, सद्भाव और एकता की भावना झलकती थी. मौलाना का मानना था, कि धर्म भले ही अलग हो, लेकिन इंसानियत और प्रेम के मूल सिद्धांत सभी के लिए समान हैं.

Etv Bharat
बच्चों संग समय बिताते मौलाना कल्बे (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 1:16 PM IST

लखनऊ : आज विश्व साक्षरता दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे मौके पर ऐसी महान हस्तियों को भी याद किया जाता है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है. लखनऊ के प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया. उनकी पहचान केवल एक धार्मिक नेता के रूप में ही नहीं बल्कि समाज सुधारक के रूप में भी होती रही है. उन्होंने शिक्षा को समाज के विकास का प्रमुख आधार माना. उनका मानना था कि शिक्षा समाज में व्याप्त अंधविश्वास, गरीबी और भेदभाव को समाप्त कर सकती है. उन्होंने शिक्षा को धर्म से ऊपर रखा और हमेशा लोगों को विज्ञान, तर्क और मानवता की शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया. आज भी उनके कॉलेज में बच्चों का भविष्य तालीम से रोशन हो रहा है.

धर्म और शिक्षा एक-दूसरे के विरोधी नहीं: उनका प्रमुख योगदान उनकी द्वारा स्थापित "यूनिटी कॉलेज" है, जिसे उन्होंने विशेष रूप से आर्थिक रूप से पिछड़े और गरीब तबके के बच्चों के लिए स्थापित किया था. उनके प्रयासों से हजारों बच्चे जो शिक्षा से वंचित थे, उन्हें पढ़ने का अवसर मिला. मौलाना सादिक ने हमेशा यह सुनिश्चित किया कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना न हो, बल्कि यह व्यक्ति को एक बेहतर इंसान बनाने में सहायक हो. उन्होंने मुस्लिम समाज में खासतौर पर महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि एक शिक्षित महिला पूरे समाज को शिक्षित कर सकती है. उनकी शिक्षण संस्थानें और शिक्षा के प्रति उनकी सोच समाज में आज भी प्रेरणास्रोत बनी हुई हैं. मौलाना सादिक का यह विचार था कि कि धर्म और शिक्षा एक-दूसरे के विरोधी नहीं, बल्कि पूरक हैं.

इसे भी पढ़े-गरीब बच्चों के द्रोणाचार्य बने डॉ. ताहिर, किसान के बेटे को खुद के खर्च पर बनाया जज, अब तक 20 बच्चों को ले चुके है गोद - son of farmer became judge

कॉलेज में आज भी बच्चे मुफ्त में पढ़ाई करते हैं.
कॉलेज में आज भी बच्चे मुफ्त में पढ़ाई करते हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)

बच्चों को दी मुफ्त शिक्षा :मौलाना कल्बे सिबतैन नूरी ने अपने पिता पद्म भूषण मौलाना कल्बे सादिक के शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को याद करते हुए बताया कि उनके पिता ने लखनऊ के तहसीनगंज में "यूनिटी कॉलेज" की स्थापना की थी. यहां आज 1500 से अधिक बच्चे और बच्चियां मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इस कॉलेज में खेल के मैदान से लेकर अन्य सुविधाओं की भी पूरी व्यवस्था है. यहां प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है. मौलाना सिबतैन नूरी ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता पर कभी कोई समझौता नहीं किया जाता. यही कारण है, कि यहां बेहद अनुभवी और कुशल शिक्षक बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं.

यूनिटी कॉलेज गरीब बच्चों के लिए वरदान है.
यूनिटी कॉलेज गरीब बच्चों के लिए वरदान है. (Photo Credit; ETV Bharat)
1990 में "यूनिटी कॉलेज" की रखी नींव: 1980 के दशक में जब मौलाना कल्बे सादिक अमेरिका मजलिस पढ़ने गए थे, तो वहां के शैक्षिक संस्थानों से गहरे प्रभावित हुए थे. मौलाना सादिक हमेशा से विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी शिक्षा के प्रबल समर्थक रहे थे. उनका मानना था, कि मजहबी तालीम महत्वपूर्ण है. लेकिन, उससे कहीं अधिक जरूरी है कि बच्चों को दुनिया की तालीम दी जाए ताकि वे भविष्य में जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें. 1990 के दशक में उन्होंने "यूनिटी कॉलेज" की नींव रखी, जो लखनऊ के अलावा अलीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई अन्य शहरों में भी अपनी शाखाएं स्थापित कर चुका है. आज इन संस्थानों में हजारों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. .मौलाना कल्बे सादिक अक्सर कहा करते थे, कि "मजहब इंसानियत सिखाता है, और अगर कोई मजहब इंसान को इंसान से दूर करता है, तो वह मजहब नहीं है". उनके इस संदेश का मुख्य उद्देश्य दोनों समुदायों के बीच शांति और सद्भाव को बढ़ावा देना था. वे हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के लोगों को साथ लाने के लिए कार्य करते थे. कई मौकों पर उन्होंने कहा कि समाज की सच्ची तरक्की तभी हो सकती है, जब सभी धर्मों के लोग आपस में प्रेम और सहयोग से रहें. यह भी पढ़े-आमदनी का नहीं कोई जरिया, पति-पत्नी हैं दिव्यांग, फिर भी 70 गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ा रहा लखनऊ का ये दंपत्ति - Teachers Day 2024

लखनऊ : आज विश्व साक्षरता दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे मौके पर ऐसी महान हस्तियों को भी याद किया जाता है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है. लखनऊ के प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया. उनकी पहचान केवल एक धार्मिक नेता के रूप में ही नहीं बल्कि समाज सुधारक के रूप में भी होती रही है. उन्होंने शिक्षा को समाज के विकास का प्रमुख आधार माना. उनका मानना था कि शिक्षा समाज में व्याप्त अंधविश्वास, गरीबी और भेदभाव को समाप्त कर सकती है. उन्होंने शिक्षा को धर्म से ऊपर रखा और हमेशा लोगों को विज्ञान, तर्क और मानवता की शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया. आज भी उनके कॉलेज में बच्चों का भविष्य तालीम से रोशन हो रहा है.

धर्म और शिक्षा एक-दूसरे के विरोधी नहीं: उनका प्रमुख योगदान उनकी द्वारा स्थापित "यूनिटी कॉलेज" है, जिसे उन्होंने विशेष रूप से आर्थिक रूप से पिछड़े और गरीब तबके के बच्चों के लिए स्थापित किया था. उनके प्रयासों से हजारों बच्चे जो शिक्षा से वंचित थे, उन्हें पढ़ने का अवसर मिला. मौलाना सादिक ने हमेशा यह सुनिश्चित किया कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना न हो, बल्कि यह व्यक्ति को एक बेहतर इंसान बनाने में सहायक हो. उन्होंने मुस्लिम समाज में खासतौर पर महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि एक शिक्षित महिला पूरे समाज को शिक्षित कर सकती है. उनकी शिक्षण संस्थानें और शिक्षा के प्रति उनकी सोच समाज में आज भी प्रेरणास्रोत बनी हुई हैं. मौलाना सादिक का यह विचार था कि कि धर्म और शिक्षा एक-दूसरे के विरोधी नहीं, बल्कि पूरक हैं.

इसे भी पढ़े-गरीब बच्चों के द्रोणाचार्य बने डॉ. ताहिर, किसान के बेटे को खुद के खर्च पर बनाया जज, अब तक 20 बच्चों को ले चुके है गोद - son of farmer became judge

कॉलेज में आज भी बच्चे मुफ्त में पढ़ाई करते हैं.
कॉलेज में आज भी बच्चे मुफ्त में पढ़ाई करते हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)

बच्चों को दी मुफ्त शिक्षा :मौलाना कल्बे सिबतैन नूरी ने अपने पिता पद्म भूषण मौलाना कल्बे सादिक के शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को याद करते हुए बताया कि उनके पिता ने लखनऊ के तहसीनगंज में "यूनिटी कॉलेज" की स्थापना की थी. यहां आज 1500 से अधिक बच्चे और बच्चियां मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इस कॉलेज में खेल के मैदान से लेकर अन्य सुविधाओं की भी पूरी व्यवस्था है. यहां प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है. मौलाना सिबतैन नूरी ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता पर कभी कोई समझौता नहीं किया जाता. यही कारण है, कि यहां बेहद अनुभवी और कुशल शिक्षक बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं.

यूनिटी कॉलेज गरीब बच्चों के लिए वरदान है.
यूनिटी कॉलेज गरीब बच्चों के लिए वरदान है. (Photo Credit; ETV Bharat)
1990 में "यूनिटी कॉलेज" की रखी नींव: 1980 के दशक में जब मौलाना कल्बे सादिक अमेरिका मजलिस पढ़ने गए थे, तो वहां के शैक्षिक संस्थानों से गहरे प्रभावित हुए थे. मौलाना सादिक हमेशा से विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी शिक्षा के प्रबल समर्थक रहे थे. उनका मानना था, कि मजहबी तालीम महत्वपूर्ण है. लेकिन, उससे कहीं अधिक जरूरी है कि बच्चों को दुनिया की तालीम दी जाए ताकि वे भविष्य में जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें. 1990 के दशक में उन्होंने "यूनिटी कॉलेज" की नींव रखी, जो लखनऊ के अलावा अलीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई अन्य शहरों में भी अपनी शाखाएं स्थापित कर चुका है. आज इन संस्थानों में हजारों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. .मौलाना कल्बे सादिक अक्सर कहा करते थे, कि "मजहब इंसानियत सिखाता है, और अगर कोई मजहब इंसान को इंसान से दूर करता है, तो वह मजहब नहीं है". उनके इस संदेश का मुख्य उद्देश्य दोनों समुदायों के बीच शांति और सद्भाव को बढ़ावा देना था. वे हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के लोगों को साथ लाने के लिए कार्य करते थे. कई मौकों पर उन्होंने कहा कि समाज की सच्ची तरक्की तभी हो सकती है, जब सभी धर्मों के लोग आपस में प्रेम और सहयोग से रहें. यह भी पढ़े-आमदनी का नहीं कोई जरिया, पति-पत्नी हैं दिव्यांग, फिर भी 70 गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ा रहा लखनऊ का ये दंपत्ति - Teachers Day 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.