ETV Bharat / state

वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के डायरेक्टर लाजारे एलौंडौ असोमो ने किया आमेर महल का दीदार - Assomo Visited Amer Palace

Assomo Visited Amer Palace, भारत दौरे पर आए वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के डायरेक्टर लाजारे एलौंडौ असोमो ने रविवार को आमेर महल का दीदार किया. इस दौरान उन्होंने महल की स्थापत्य कला, संस्कृति और इतिहास की जमकर तारीफ की.

Assomo Visited Amer Palace
असोमो ने की महल की स्थापत्य कला की तारीफ (ETV BHARAT Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 8:44 PM IST

असोमो ने किया आमेर महल का दीदार (ETV BHARAT Jaipur)

जयपुर : वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के डायरेक्टर लाजारे एलौंडौ असोमो ने रविवार को अपनी राजस्थान यात्रा के दौरान आमेर महल का दीदार किया. इस दौरान असोमो शीश महल को देखकर अभिभूत हो गए. वहीं, मौके पर उन्होंने आमेर महल की ऐतिहासिकता और स्थापत्य कला के साथ-साथ संरक्षण कार्यों व पर्यटकों की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने आमेर महल में स्थित दीवाने आम, दीवाने खास, मानसिंह महल और शीश महल को देखा.

असोमो के भ्रमण के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जयपुर वृत्त के अधीक्षक पुरातत्वविद विनय गुप्ता और आमेर महल के अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक मौजूद रहे. वहीं, गाइड महेश कुमार शर्मा ने वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के डायरेक्टर लाजारे एलौंडौ असोमो को आमेर महल परिसर का भ्रमण करवाया और उन्हें महल की स्थापत्य कला और इतिहास की पूरी जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें - दुनिया की विशालतम तोपों में शुमार है डीग की लाखा तोप, इसकी गर्जना से गिर गए थे महिलाओं के गर्भ

वहीं, आमेर महल को देखने के बाद वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के डायरेक्टर असोमो ने महल की स्थापत्य कला, संस्कृति और इतिहास की जमकर तारीफ की. साथ ही आमेर महल की विजिटर डायरी में हस्ताक्षर कर अपने इस दौरे के अनुभवों को साझा किया. इसके इतर उन्होंने आमेर महल भ्रमण के दौरान तस्वीरें भी खिंचवाई. वहीं, असोमो ने कहा कि वो सुखद यादों को लेकर भारत से जा रहे हैं.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने यूनेस्को विश्व विरासत केंद्र को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुदान देने की घोषणा की है. यह योगदान क्षमता निर्माण, तकनीकी मदद और संरक्षण प्रयासों का समर्थन करेगा, जिससे विशेष रूप से वैश्विक दक्षिण के देशों को लाभ होगा.

असोमो ने किया आमेर महल का दीदार (ETV BHARAT Jaipur)

जयपुर : वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के डायरेक्टर लाजारे एलौंडौ असोमो ने रविवार को अपनी राजस्थान यात्रा के दौरान आमेर महल का दीदार किया. इस दौरान असोमो शीश महल को देखकर अभिभूत हो गए. वहीं, मौके पर उन्होंने आमेर महल की ऐतिहासिकता और स्थापत्य कला के साथ-साथ संरक्षण कार्यों व पर्यटकों की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने आमेर महल में स्थित दीवाने आम, दीवाने खास, मानसिंह महल और शीश महल को देखा.

असोमो के भ्रमण के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जयपुर वृत्त के अधीक्षक पुरातत्वविद विनय गुप्ता और आमेर महल के अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक मौजूद रहे. वहीं, गाइड महेश कुमार शर्मा ने वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के डायरेक्टर लाजारे एलौंडौ असोमो को आमेर महल परिसर का भ्रमण करवाया और उन्हें महल की स्थापत्य कला और इतिहास की पूरी जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें - दुनिया की विशालतम तोपों में शुमार है डीग की लाखा तोप, इसकी गर्जना से गिर गए थे महिलाओं के गर्भ

वहीं, आमेर महल को देखने के बाद वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के डायरेक्टर असोमो ने महल की स्थापत्य कला, संस्कृति और इतिहास की जमकर तारीफ की. साथ ही आमेर महल की विजिटर डायरी में हस्ताक्षर कर अपने इस दौरे के अनुभवों को साझा किया. इसके इतर उन्होंने आमेर महल भ्रमण के दौरान तस्वीरें भी खिंचवाई. वहीं, असोमो ने कहा कि वो सुखद यादों को लेकर भारत से जा रहे हैं.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने यूनेस्को विश्व विरासत केंद्र को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुदान देने की घोषणा की है. यह योगदान क्षमता निर्माण, तकनीकी मदद और संरक्षण प्रयासों का समर्थन करेगा, जिससे विशेष रूप से वैश्विक दक्षिण के देशों को लाभ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.