जयपुर. पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए मनाया जाने वाला विश्व पृथ्वी दिवस इस साल 'प्लेनेट वर्सेस प्लास्टिक' की थीम पर मनाया जा रहा है. इस थीम का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करना है. विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सोमवार को विभिन्न आयोजन किए गए. बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. स्कूली बच्चों के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई थी.
डीएफओ जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों को पृथ्वी से जुड़ी जानकारियां देकर जागरूक किया. जीव जंतु और वनस्पति से पर्यावरण संरक्षण की भी जानकारी दी. गुप्ता ने बताया कि पृथ्वी को प्लास्टिक मुक्त रखना हमारी सबकी जिम्मेदारी है. बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिता और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भ्रमण के जरिए समझाने का प्रयास किया गया है कि पृथ्वी को प्रदूषण और प्लास्टिक मुक्त रखें, तभी भविष्य सुरक्षित रहेगा.
पढें:प्लास्टिक का बढ़ता उपयोग पर्यावरण के लिए संकट
स्कूली बच्चों का नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भ्रमण निशुल्क रखा गया. करीब 500 स्कूली बच्चों ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का विकसित करके वन, वन्यजीव और पर्यावरण के बारे में जानकारियां प्राप्त की. पार्क में पर्यटकों की ओर से अनजाने में लाये गए प्लास्टिक पाउच और अन्य प्लास्टिक सामग्री को एकत्रित किया गया.
प्लास्टिक यूज में कमी लाना लक्ष्य: जगदीश गुप्ता ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि सभी लोगों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए. वन विभाग की ओर से भी हर साल पेड़ पौधे लगाए जाते हैं. आसपास के जंगलों में वन विभाग की ओर से पेड़ पौधे लगाकर विकसित किया जा रहा है, ताकि लोगों को हरियाली देखने को मिले. अच्छा वातावरण मिलेगा, तो लोगों को स्वास्थ्य लाभ होगा. प्लैनेट बनाम प्लास्टिक के साथ पृथ्वी दिवस 2024 से 2040 तक प्लास्टिक उत्पादन में 60 प्रतिशत की कमी और सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन पर फोकस रहेगा.
2 घंटे में 25 हजार किलो प्लास्टिक वेस्ट उठाया : इस बार वर्ल्ड अर्थ डे की थीम प्लेनेट वर्सेस प्लास्टिक रखी गई है. दरअसल, प्लास्टिक न सिर्फ हमारी धरती को नुकसान पहुंचा रहा है बल्कि पॉल्यूशन का भी सबसे बड़ा कारक है और जिस गति से प्लास्टिक कचरा पैदा हो रहा है, 2060 तक ये बढ़कर 15.3 करोड़ टन तक पहुंच जाएगा. ऐसे में इस पर नकेल कसने के लिए निगम प्रशासन की ओर से छात्रों, युवा वर्ग और आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से पिक द प्लास्टिक महाअभियान चलाया गया. इस संबंध में ग्रेटर नगर निगम की आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि निगम के सभी जोन और वार्ड में महाभियान चलाकर प्लास्टिक वेस्ट हटाया गया. मुरलीपुरा जोन में शेखावाटी हॉस्पिटल से एचपी पेट्रोल पम्प, विद्याधर नगर जोन में बाईपास पुलिया से कालरा पेट्रोल पम्प तक, झोटवाड़ा जोन में मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से 200 फुट बाईपास अजमेर रोड, मानसरोवर जोन में द्रव्यवती नदी केे आस-पास सफाई की गई. इसी तरह सांगानेर जोन में डिग्गी मालपुरा रोड, जगतपुरा जोन में सांगा मार्ग अक्षयपात्र, मालवीय नगर जोन में कठपुतली नगर अमरूदों का बाग दो घंटे पिक द प्लास्टिक महाभियान चलाया गया.
उन्होंने बताया कि इस अभियान में निगम के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम के साथ-साथ कई एनजीओ के कार्यकर्ता, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों और एनसीसी स्काउट छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसेडर आरजे कार्तिक, अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, उपायुक्त (हेल्थ) नवीन भारद्वाज ने भी इस महाभियान में भाग लेते हुए पार्क, वाटर बॉडीज की साफ-सफाई की. उन्होंने आमजन से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और गंदगी-कचरे को सार्वजनिक सड़कों पर नहीं फैलाने के लिए समझाइश की. उपायुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि अभियान के दौरान झोटवाड़ा जोन में सर्वाधिक 22 हजार किलो प्लास्टिक वेस्ट उठाया गया. इसी तरह विद्याधर नगर जोन में 2410 किलो, मुरलीपुरा जोन में 235 किलो, मानसरोवर जोन में 125 किलो, सांगानेर जोन में 25 किलो, जगतपुरा जोन में 60 किलो और मालवीय नगर जोन में 180 किलो प्लास्टिक वेस्ट उठाया गया.