ETV Bharat / state

दिल्ली में मजदूरों को 12 से 3 बजे के बीच छुट्टी, जानें LG के फैसले पर उनकी राय - LG orders paid leave for workers - LG ORDERS PAID LEAVE FOR WORKERS

LG order for Labours in Delhi: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भीषण गर्मी के मद्देनजर दिल्ली में काम करने वाले मजदूरों को 12 से 3 बजे के बीच छुट्टी देने का निर्देश जारी किया है.

दिल्ली में मजदूरों को 12 से 3 बजे के बीच छुट्टी, जानें LG के फैसले पर उनकी राय
दिल्ली में LG के फैसले को मजदूरों ने सराहा. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 29, 2024, 4:41 PM IST

जानें LG के छुट्टी वाले फैसले पर मजदूरों की राय (etv bharat reporter)

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का सितम जारी है. राजधानी दिल्ली में भी तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. यहां गर्म हवाओं ने दिल्लीवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है. राजधानी में गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया हुआ है.

दरअसल, देश में मजदूर एक वर्ग ऐसा है जिसे गर्मी या सर्दी हर मौसम में अपने परिवार के लिए काम करना पड़ता है. राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में मजदूरों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दोपहर 12 से 3 बजे तक छुट्टी देने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही लेबर और श्रमिकों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी, नारियल पानी उपलब्ध कराने के निर्देश भी जारी किए हैं. वहीं, 12 से 3 बजे तक छुट्टी का कोई वेतन भी नहीं काटा जाएगा.

उपराज्यपाल सक्सेना द्वारा दिए गए निर्देश के बाद ईटीवी भारत की टीम ने कई मजदूरों से बात की. इस दौरान मजदूरों ने उपराज्यपाल के इस फैसले का स्वागत किया. हालांकि, छतरपुर में दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी सफाई का कार्य करते दिखे. निगम में सफाई का कार्य करने वाले रामू ने कहा कि उनकी छुट्टी कहां हुई है. अभी भी काम कर रहा हूं और काम करते-करते दोपहर के 3:00 बज जाएंगे. लेकिन यह फैसला मजदूरों के लिए काफी अच्छा है.

बेलदारी का काम करने वाले राम सिंह ने बताया कि राजधानी में तापमान ज्यादा है. काम करने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है. एलजी का फैसला सभी मजदूरों के लिए अच्छा फैसला रहेगा. अभी 1 घंटे का रेस्ट मिलता है, लेकिन अब इस फैसले के बाद 3 घंटे का आराम मिलेगा. वहीं, मजदूर अरविंद ने कहा कि 12 से 3 बजे सबसे अधिक गर्मी रहती है. ऐसे में इस फैसले से काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

जानें LG के छुट्टी वाले फैसले पर मजदूरों की राय (etv bharat reporter)

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का सितम जारी है. राजधानी दिल्ली में भी तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. यहां गर्म हवाओं ने दिल्लीवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है. राजधानी में गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया हुआ है.

दरअसल, देश में मजदूर एक वर्ग ऐसा है जिसे गर्मी या सर्दी हर मौसम में अपने परिवार के लिए काम करना पड़ता है. राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में मजदूरों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दोपहर 12 से 3 बजे तक छुट्टी देने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही लेबर और श्रमिकों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी, नारियल पानी उपलब्ध कराने के निर्देश भी जारी किए हैं. वहीं, 12 से 3 बजे तक छुट्टी का कोई वेतन भी नहीं काटा जाएगा.

उपराज्यपाल सक्सेना द्वारा दिए गए निर्देश के बाद ईटीवी भारत की टीम ने कई मजदूरों से बात की. इस दौरान मजदूरों ने उपराज्यपाल के इस फैसले का स्वागत किया. हालांकि, छतरपुर में दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी सफाई का कार्य करते दिखे. निगम में सफाई का कार्य करने वाले रामू ने कहा कि उनकी छुट्टी कहां हुई है. अभी भी काम कर रहा हूं और काम करते-करते दोपहर के 3:00 बज जाएंगे. लेकिन यह फैसला मजदूरों के लिए काफी अच्छा है.

बेलदारी का काम करने वाले राम सिंह ने बताया कि राजधानी में तापमान ज्यादा है. काम करने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है. एलजी का फैसला सभी मजदूरों के लिए अच्छा फैसला रहेगा. अभी 1 घंटे का रेस्ट मिलता है, लेकिन अब इस फैसले के बाद 3 घंटे का आराम मिलेगा. वहीं, मजदूर अरविंद ने कहा कि 12 से 3 बजे सबसे अधिक गर्मी रहती है. ऐसे में इस फैसले से काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.