ETV Bharat / state

कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में हंगामा, खुल कर सामने आयी गुटबाजी - Samvad Aapke Saath Program

Ruckus in Congress party program. भाजपा के रायशुमारी कार्यक्रम में हंगामा के बाद कांग्रेस के संवाद आपके साथ कार्यक्रम में जमकर हंगामा हो गया. हंगामा प्रदेश अध्यक्ष के सामने हुआ. यहां पहले आगे की सीट पर बैठने को लेकर हंगामा हुआ.

Workers created ruckus in Congress party program in Giridih
गिरिडीह में कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में हंगामा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 5:49 PM IST

गिरिडीहः कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा हो गया. हंगामा दो चरणों में हुआ. पहली दफा कार्यक्रम शुरू होने से पहले तो दूसरी दफा कार्यक्रम के दौरान हुआ. इस हंगामे से कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी एक बार फिर से सबके सामने आती हुई नजर आई.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः गिरिडीह में कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा (ETV Bharat)

पहली दफा हंगामा के वक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मौजूद नहीं थे. जब प्रदेश अध्यक्ष आ गए और कार्यक्रम शुरू हो गया तो इस बीच हंगामा हुआ. पहली दफा हंगामा बगोदर के नेता डॉ. सलीम अंसारी के साथ आये कार्यकर्ता ने हंगामा किया. वहीं दूसरी दफा जमुआ से आये कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. इस बार जमुआ के प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम के नेतृत्व में हंगामा किया गया. हंगामा करनेवाले महशर इमाम का कहना है कि जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया लगातार कार्यकर्ता की उपेक्षा कर रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में जमुआ में पार्टी प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रही थी. इसके बाद भी जमुआ में एक भी बैठक नहीं की गई. कहा कि लगातार उपेक्षा से कार्यकर्ता नाराज हैं. महशर ने जिलाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष को हटाने की मांग की.

Workers created ruckus in Congress party program in Giridih
कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा (ETV Bharat)

सामने बैठे डॉ. सलीम को हटाया तो नाराज हुए कार्यकर्ता

बता दें कि पहली दफा जो हंगामा हुआ वह सामने के चेयर से बगोदर विधानसभा क्षेत्र के नेता डॉ. सलीम अंसारी को उठाने पर हुआ. दरअसल डॉ. सलीम आगे बैठे थे तभी उन्हें उठने को कहा गया. सलीम उठे तो उनके साथ आये कार्यकर्ता नाराज हो गए. नारेबाजी शुरू कर दी. इस बीच मामले को संभालने का प्रयास भी जिलास्तरीय नेता ने किया लेकिन नाराज लोग माने नहीं.

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा, मंच छोड़ बाहर बैठे प्रदेश अध्यक्ष - Congress workers commotion

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को आया गुस्सा..! संवाद कार्यक्रम के दौरान क्या हुआ ऐसा? - Keshav Mahato Kamlesh

इसे भी पढ़ें- क्या बीजेपी के लिए जी का जंजाल बन गया रायशुमारी! जेएमएम ने दागे सवाल बीजेपी का पलटवार - Jharkhand Assembly Election

गिरिडीहः कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा हो गया. हंगामा दो चरणों में हुआ. पहली दफा कार्यक्रम शुरू होने से पहले तो दूसरी दफा कार्यक्रम के दौरान हुआ. इस हंगामे से कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी एक बार फिर से सबके सामने आती हुई नजर आई.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः गिरिडीह में कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा (ETV Bharat)

पहली दफा हंगामा के वक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मौजूद नहीं थे. जब प्रदेश अध्यक्ष आ गए और कार्यक्रम शुरू हो गया तो इस बीच हंगामा हुआ. पहली दफा हंगामा बगोदर के नेता डॉ. सलीम अंसारी के साथ आये कार्यकर्ता ने हंगामा किया. वहीं दूसरी दफा जमुआ से आये कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. इस बार जमुआ के प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम के नेतृत्व में हंगामा किया गया. हंगामा करनेवाले महशर इमाम का कहना है कि जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया लगातार कार्यकर्ता की उपेक्षा कर रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में जमुआ में पार्टी प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रही थी. इसके बाद भी जमुआ में एक भी बैठक नहीं की गई. कहा कि लगातार उपेक्षा से कार्यकर्ता नाराज हैं. महशर ने जिलाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष को हटाने की मांग की.

Workers created ruckus in Congress party program in Giridih
कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा (ETV Bharat)

सामने बैठे डॉ. सलीम को हटाया तो नाराज हुए कार्यकर्ता

बता दें कि पहली दफा जो हंगामा हुआ वह सामने के चेयर से बगोदर विधानसभा क्षेत्र के नेता डॉ. सलीम अंसारी को उठाने पर हुआ. दरअसल डॉ. सलीम आगे बैठे थे तभी उन्हें उठने को कहा गया. सलीम उठे तो उनके साथ आये कार्यकर्ता नाराज हो गए. नारेबाजी शुरू कर दी. इस बीच मामले को संभालने का प्रयास भी जिलास्तरीय नेता ने किया लेकिन नाराज लोग माने नहीं.

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा, मंच छोड़ बाहर बैठे प्रदेश अध्यक्ष - Congress workers commotion

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को आया गुस्सा..! संवाद कार्यक्रम के दौरान क्या हुआ ऐसा? - Keshav Mahato Kamlesh

इसे भी पढ़ें- क्या बीजेपी के लिए जी का जंजाल बन गया रायशुमारी! जेएमएम ने दागे सवाल बीजेपी का पलटवार - Jharkhand Assembly Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.