गिरिडीहः कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा हो गया. हंगामा दो चरणों में हुआ. पहली दफा कार्यक्रम शुरू होने से पहले तो दूसरी दफा कार्यक्रम के दौरान हुआ. इस हंगामे से कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी एक बार फिर से सबके सामने आती हुई नजर आई.
पहली दफा हंगामा के वक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मौजूद नहीं थे. जब प्रदेश अध्यक्ष आ गए और कार्यक्रम शुरू हो गया तो इस बीच हंगामा हुआ. पहली दफा हंगामा बगोदर के नेता डॉ. सलीम अंसारी के साथ आये कार्यकर्ता ने हंगामा किया. वहीं दूसरी दफा जमुआ से आये कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. इस बार जमुआ के प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम के नेतृत्व में हंगामा किया गया. हंगामा करनेवाले महशर इमाम का कहना है कि जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया लगातार कार्यकर्ता की उपेक्षा कर रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में जमुआ में पार्टी प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रही थी. इसके बाद भी जमुआ में एक भी बैठक नहीं की गई. कहा कि लगातार उपेक्षा से कार्यकर्ता नाराज हैं. महशर ने जिलाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष को हटाने की मांग की.
![Workers created ruckus in Congress party program in Giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-09-2024/jhgir04congressmehangamapkgjh10006_13092024173413_1309f_1726229053_1073.jpg)
सामने बैठे डॉ. सलीम को हटाया तो नाराज हुए कार्यकर्ता
बता दें कि पहली दफा जो हंगामा हुआ वह सामने के चेयर से बगोदर विधानसभा क्षेत्र के नेता डॉ. सलीम अंसारी को उठाने पर हुआ. दरअसल डॉ. सलीम आगे बैठे थे तभी उन्हें उठने को कहा गया. सलीम उठे तो उनके साथ आये कार्यकर्ता नाराज हो गए. नारेबाजी शुरू कर दी. इस बीच मामले को संभालने का प्रयास भी जिलास्तरीय नेता ने किया लेकिन नाराज लोग माने नहीं.
इसे भी पढे़ं- कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा, मंच छोड़ बाहर बैठे प्रदेश अध्यक्ष - Congress workers commotion
इसे भी पढे़ं- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को आया गुस्सा..! संवाद कार्यक्रम के दौरान क्या हुआ ऐसा? - Keshav Mahato Kamlesh
इसे भी पढ़ें- क्या बीजेपी के लिए जी का जंजाल बन गया रायशुमारी! जेएमएम ने दागे सवाल बीजेपी का पलटवार - Jharkhand Assembly Election