गिरिडीहः जिला के बगोदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात गोलीबारी की घटना हुई. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने मजदूर के ऊपर फायरिंग कर दी. मजदूर के पेट में गोली लगी है, इससे वह घायल हो गया है. बगोदर स्थित ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
सुख सागर सिंह चौधरी बगोदर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन और अपराधियों की धरपकड़ के लिए जुटी हुई है. गोलीबारी की घटना में घायल मजदूर का नाम कुलदीप सिंह है और वह बगोदर के जमुआरी का रहने वाला है.
कुलदीप सिंह के साथ और भुक्तभोगी कौलेश्वर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को बगोदर से मजदूरी कर वे बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान अड़वारा रोड के खेडूआ नदी पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने बाइक छीनने का प्रयास किया. इसमें असफल होने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी, इसमें वह घायल हो गया. इसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गये.
घायल मजदूर का प्राथमिक इलाज करने वाले बगोदर ट्रॉमा सेंटर के डाक्टर रामपति के अनुसार मजदूर के पेट में गोली लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद कुलदीप सिंह को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि जमुआरी गांव के कुलदीप सिंह और कौलेश्वर सिंह बाइक पर सवार गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक को रोका और मजदूरों से लूटपाट का प्रयास करने लगा. मजदूरों ने जब इसका विरोध किया तब अपराधियों ने एक मजदूर को गोली मार दी है. इस घटना में दूसरा मजदूर कौलेश्वर सिंह ठीक है.
"ड्यूटी पर हम लोग जा रहे थे तो खेड़ूआ नदी पुल के पास पीछे से अपराधी आए और हमारे आगे गाड़ी लगाकर हमको रोक दिया. इसके बाद मेरे पीछे बैठे साथी मजदूर का बैग चेक करने लगा, उसका मोबाइल छीनने लगा और गाड़ी की चाबी निकाल ली. हम लोग जब अपराधी का विरोध किए तो तुरंत उन्होंने गोली चला दी". -कौलेश्वर सिंह, भुक्तभोगी मजदूर
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में ट्रांसपोर्टर के घर में घुसकर अपराधियों ने की फायरिंग, दो घायल - firing in jamshedpur
इसे भी पढ़ें- गोड्डा में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, सांसद निशिकांत दुबे समेत नेताओं ने की घटना की निंदा - BJP worker shot dead