अलवर : राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम डाबला मेव के सरकारी स्कूल के पीछे 11 हजार केवी लाइन पर कार्य करते समय ठेका कर्मी की झुलसकर मौत हो गई. इसकी सूचना पर निगम के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. इससे पहले मंगलवार को टहला क्षेत्र के बिरकडी में तारबंदी करते समय 11 हजार केवी की लाइन टूटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि तीन घायल हो गए थे.
घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला: कोठी नारायणपुर चौकी इंचार्ज रमेश चंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव डाबला मेव में 11 हजार केवी की विद्युत लाइन पर एक कार्मिक कार्य करते समय करंट की चपेट में आ गया. झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. वहीं, विद्युत विभाग के एईएन ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि पलवा फीडर पर ठेका कर्मी लाइन पर कार्य कर रहे थे, इसी दौरान यह दुर्घटना हुई. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है, इसके लिए जांच की जा रही है.
पढ़ें. करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, पिता ने पड़ोसी को बताया मौत का जिम्मेदार
चार माह पहले ही काम शुरू किया था : मृतक के साथ कार्य कर रहे ठेका कर्मी रघुवीर जाटव ने बताया कि मुकेश मीणा चार माह पहले ही ठेकेदार के साथ काम करने के लिए जुड़ा था. बुधवार को डाबला मेव के सरकारी स्कूल के पीछे खेत में दो पोल टूटे हुए थे, जिनको सही करने का कार्य कर रहे थे. उस समय शट डाउन लेकर दो तार काट दिए गए, लेकिन एक तार को काटते समय मुकेश मीणा करंट के चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी गई.