हल्द्वानी: लालकुआं स्थित एक कंपनी में कार्यरत श्रमिक दीप चंद्र पांडे (उम्र लगभग 52 वर्ष) की विद्युत करंट लगने से मौत हो हुई. आनन-फानन में श्रमिक को कंपनी में ही स्थित डिस्पेंसरी ले जाया गया, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे चिकित्सकों ने एंबुलेंस की सहायता से हल्द्वानी की एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं श्रमिक की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है.
करंट लगने से श्रमिक की मौत: बताया जा रहा की करंट से श्रमिक काफी झुलस चुका था जिसे उसकी मौत हुई है. बताया जा रहा की श्रमिक कंपनी के प्लांट में इलेक्ट्रिकल विभाग में कार्यरत था. श्रमिक संगठनों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा और एक बच्चे को नौकरी देने की मांग उठाई है. घटना के बाद से कंपनी के श्रमिकों में शोक का माहौल है.वहीं परिवार में कोहरा मचा हुआ है. वर्तमान समय में वह और उनका परिवार हल्द्वानी में निवास करता है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
सांप ने युवक को काटा: एक अन्य मामले में लालकुआं में एक युवक को सांप ने काट लिया, जिसे गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती किया गया. बताया जा रहा है कि युवक के घर में पानी घुसने के बाद युवक अपने ट्रांसपोर्ट में सोने के लिए गया था, जहां बिस्तर पर सांप ने काट लिया. गंभीर हालत में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें-नैनीताल में लाइब्रेरी के बाहर संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, देर रात से था लापता