ETV Bharat / state

सर्वर डाउन होने से परिवहन विभाग में कामकाज प्रभावित, परेशान हो रहे लोग - server breakdown in Delhi - SERVER BREAKDOWN IN DELHI

Frequent server downs in Delhi: दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की वेबसाइट का सर्वर डाउन होने के कारण विभागीय कामकाज प्रभावित हो रहा है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में परिवहन विभाग के कार्यालय में पहुंचने वाले लोग काम नहीं होने से निराश होकर वापस लौट जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 12, 2024, 4:38 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग का सर्वर ठप होने और सुस्त रफ्तार के चलते परिवहन कार्यालय में काम कराने आने वाले आवेदकों का सिरदर्द बढ़ गया है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के 12 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय हैं. जहां पर नियमित 1500 से 2000 लोग परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आते हैं. इसके साथ ही हजारों लोग रोजाना अन्य काम करवाने के लिए आते हैं. परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एनआईसी के सर्वर से उनके सर्वर चलता है. आए दिन सर्वर डाउन होने के कारण परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में काम बंद हो जाता है.

2 दिन पूर्व यह समस्या दो दिन तक रही. मंगलवार को लंबी बिजली कटौती के कारण भी काम नहीं हो सका. ऐसे में भीषण गर्मी के बीच लोक परेशान रहे. परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक माह पहले भी सर्वर डाउन होने से बुरी तरह काम प्रभावित हुआ था. कई दिनों तक ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का सर्वर ठप रहा जिससे कोई काम नहीं हो पा रहा था. अभी भी बीच-बीच में यह समस्या बनी रहती है जिससे न सिर्फ काम प्रभावित होता है बल्कि लोगों को भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. इस बारे में परिवहन विभाग के स्पेशल कमिश्नर शहजाद आलम से सवाल करने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

सर्वर की कैपेसिटी बढ़ाने की जरूरत : दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग से सेवानिवृत डिप्टी कमिश्नर अनिल छिकारा का कहना है कि दिल्ली परिवहन विभाग का सर्वर एनआईसी से लिंक है. लंबे समय से सर्वर डाउन होने की समस्या आ रही है. एनआईसी के सर्वर की क्षमता को बढ़ाने की जरूरत है. तभी इस समस्या का समाधान हो पायेगा.

यह भी पढ़ें- गोपाल राय ने विभागों के साथ की बैठक, 900 करोड़ रुपये से दिल्ली के गांवों का होगा विकास

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग का सर्वर ठप होने और सुस्त रफ्तार के चलते परिवहन कार्यालय में काम कराने आने वाले आवेदकों का सिरदर्द बढ़ गया है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के 12 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय हैं. जहां पर नियमित 1500 से 2000 लोग परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आते हैं. इसके साथ ही हजारों लोग रोजाना अन्य काम करवाने के लिए आते हैं. परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एनआईसी के सर्वर से उनके सर्वर चलता है. आए दिन सर्वर डाउन होने के कारण परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में काम बंद हो जाता है.

2 दिन पूर्व यह समस्या दो दिन तक रही. मंगलवार को लंबी बिजली कटौती के कारण भी काम नहीं हो सका. ऐसे में भीषण गर्मी के बीच लोक परेशान रहे. परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक माह पहले भी सर्वर डाउन होने से बुरी तरह काम प्रभावित हुआ था. कई दिनों तक ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का सर्वर ठप रहा जिससे कोई काम नहीं हो पा रहा था. अभी भी बीच-बीच में यह समस्या बनी रहती है जिससे न सिर्फ काम प्रभावित होता है बल्कि लोगों को भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. इस बारे में परिवहन विभाग के स्पेशल कमिश्नर शहजाद आलम से सवाल करने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

सर्वर की कैपेसिटी बढ़ाने की जरूरत : दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग से सेवानिवृत डिप्टी कमिश्नर अनिल छिकारा का कहना है कि दिल्ली परिवहन विभाग का सर्वर एनआईसी से लिंक है. लंबे समय से सर्वर डाउन होने की समस्या आ रही है. एनआईसी के सर्वर की क्षमता को बढ़ाने की जरूरत है. तभी इस समस्या का समाधान हो पायेगा.

यह भी पढ़ें- गोपाल राय ने विभागों के साथ की बैठक, 900 करोड़ रुपये से दिल्ली के गांवों का होगा विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.