दंतेवाड़ा: छ्त्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में महिला कमांडो नक्सल उन्मूलन अभियान में अहम भूमिका निभा रहे हैं. दंतेवाड़ा में बस्तर फाइटर के महिला कमांडो ने महिला दिवस के एक दिन पहले नक्सली स्मारक ध्वस्त कर दिया है.
महिला कमांडो ने ध्वस्त किया नक्सल स्मारक: दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के निर्देश पर जिले में नक्सली विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को दंतेवाड़ा के मिरतुर क्षेत्र के ग्राम गहनार बेच्चापाल के आसपास नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स का संयुक्त बल गश्त, सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन के लिए रवाना किया गया था. इस दौरान बेच्चापाल के जंगलों में नक्सलियों के बनाए गए नक्सल स्मारक को डीआरजी एवं बस्तर फाइटर के महिला कमांडो ने ध्वस्त किया है.
महिला दिवस के लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में कई कार्यक्रम किया जा रहे हैं. इसे देखते हुए सर्चिंग बढ़ा दी गई है. सर्चिंग के दौरान बस्तर फाइटर महिला कमांडो की महिला जवानों ने पहले बनाए गए नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया है. - गौरव राय, एसपी, दंतेवाड़ा
पुलिस के प्रति गांववालों में जगा विश्वास: दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव ने बताया कि, "बस्तर फाइटर की महिला कमांडो के जरिए जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में कई कार्य किये जा रहे हैं. अंदरूनी क्षेत्र की महिलाएं अपनी पीड़ा किसी को नहीं बताती. बस्तर फाइटर की महिला जवान उनसे संपर्क कर उनकी पीड़ा समझती है और उसे दूर करने का प्रयास किया जाता है. जिससे अंदरूनी क्षेत्र में पुलिस के प्रति गांववालों का विश्वास जगा है. उत्कृष्ट कार्य करने वाले बस्तर फाइटर की महिला जवानों को महिला दिवस के दिन सम्मानित भी किया जाता है, जिससे उनका मनोबल भी बढ़ता है."
दरअसल, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में महिला जवान भी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. इन महिला जवानों के काम से ही आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं और गांववालों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हो रहा है. इससे नक्सल उन्मूलन अभियान को और गति मिल रही है.