ETV Bharat / state

बेमेतरा में महिला मतदाताओं ने दर्ज कराया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जिले का नाम, जल्द मिलेगा सर्टिफिकेट - Golden Book of World Record - GOLDEN BOOK OF WORLD RECORD

महिला मतदाताओं को जागरुक करने के लिए बेमेतरा एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में लाखों की संख्या में महिला मतदाताओं ने हिस्सा लिया. जिला प्रशासन ने मानव श्रृंखला बनाकर महिलाओं को वोट करने की शपथ दिलाई गई. लाखों की संख्या में एक साथ वोट की शपथ लेने पर ये गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल किया जाएगा.

Golden Book of World Record
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 28, 2024, 5:21 PM IST

बेमेतरा: लोकसभा चुनाव छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होने जा रहा है. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की कोशिश है कि वोटिंग का प्रतिशत बढ़े. महिलाएं अपने मताधिकार का इस्तेमाल शत प्रतिशत करें. वोट के प्रति महिलाओं क जागरुक करने के लिए कृषि उपज मंडी में जिला स्तरीय महिला मतदाता जागरुकता अभियान का आगाज किया गया. जागरुकता कार्यक्रम से एक लाख से ज्यादा महिलाएं जुड़ीं. इस मौके पर जिला प्रशासन ने महिलाओं को वोट का अधिकार क्या होता है ये बताया. प्रशासन ने महिलाओं को वोट करने के लिए शपथ भी दिलाई. एक लाख से ज्यादा महिलाओं ने एक साथ वोट करने की शपथ ली. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में शपथ लेने के चलते ये अभियान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा. अभी एक प्रमाणपत्र दिया गया है. जल्द ही टीम प्रशासन को ओरिजिनल सर्टिफिकेट भी प्रदान करेगी.

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा: जागरुकता अभियान के दौरान एक लाख से ज्यादा महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया. कार्यक्रम में रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. पूरे आयोजन का मकसद था कि लोगों में वोट करने के प्रति जागरुकता आए. लोग अपने वोट का महत्व समझें. कार्यक्रम में बेहतर रंगोली बनाने वालों को सम्मानित भी किया गया.

जागरुकता अभियान जुड़ी मितानिनें और आंगनबाड़ी महिलाएं: महिला मतदाता जागरुकता अभियान से बड़ी संख्या में मितानिनें, आंगनबाड़ी महिलाएं और नर्सें जुड़ीं. कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना हमारा उद्देश्य है. गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड की अधिकारी संगीता शर्मा ने मीडिया को बताया कि प्रोविजनल के स्वरूप में अभी प्रशस्ति पत्र दिया गया है. फोटो और वीडियो जब सामने आएगा तो इसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा.

बेमेतरा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान, एसपी और कलेक्टर ने दौड़ाई साइकिल - Loksabha Election 2024
बलरामपुर के तातापानी में दिवाली पर मतदाताओं को किया गया जागरुक, 6 हजार दीप जलाकर सौ फीसदी वोटिंग का दिया लक्ष्य
Voter Awareness Campaign जश प्रण मतदाता जागरूकता अभियान, बगीचा में 3 हजार छात्रों ने निकाली रैली

बेमेतरा: लोकसभा चुनाव छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होने जा रहा है. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की कोशिश है कि वोटिंग का प्रतिशत बढ़े. महिलाएं अपने मताधिकार का इस्तेमाल शत प्रतिशत करें. वोट के प्रति महिलाओं क जागरुक करने के लिए कृषि उपज मंडी में जिला स्तरीय महिला मतदाता जागरुकता अभियान का आगाज किया गया. जागरुकता कार्यक्रम से एक लाख से ज्यादा महिलाएं जुड़ीं. इस मौके पर जिला प्रशासन ने महिलाओं को वोट का अधिकार क्या होता है ये बताया. प्रशासन ने महिलाओं को वोट करने के लिए शपथ भी दिलाई. एक लाख से ज्यादा महिलाओं ने एक साथ वोट करने की शपथ ली. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में शपथ लेने के चलते ये अभियान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा. अभी एक प्रमाणपत्र दिया गया है. जल्द ही टीम प्रशासन को ओरिजिनल सर्टिफिकेट भी प्रदान करेगी.

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा: जागरुकता अभियान के दौरान एक लाख से ज्यादा महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया. कार्यक्रम में रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. पूरे आयोजन का मकसद था कि लोगों में वोट करने के प्रति जागरुकता आए. लोग अपने वोट का महत्व समझें. कार्यक्रम में बेहतर रंगोली बनाने वालों को सम्मानित भी किया गया.

जागरुकता अभियान जुड़ी मितानिनें और आंगनबाड़ी महिलाएं: महिला मतदाता जागरुकता अभियान से बड़ी संख्या में मितानिनें, आंगनबाड़ी महिलाएं और नर्सें जुड़ीं. कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना हमारा उद्देश्य है. गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड की अधिकारी संगीता शर्मा ने मीडिया को बताया कि प्रोविजनल के स्वरूप में अभी प्रशस्ति पत्र दिया गया है. फोटो और वीडियो जब सामने आएगा तो इसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा.

बेमेतरा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान, एसपी और कलेक्टर ने दौड़ाई साइकिल - Loksabha Election 2024
बलरामपुर के तातापानी में दिवाली पर मतदाताओं को किया गया जागरुक, 6 हजार दीप जलाकर सौ फीसदी वोटिंग का दिया लक्ष्य
Voter Awareness Campaign जश प्रण मतदाता जागरूकता अभियान, बगीचा में 3 हजार छात्रों ने निकाली रैली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.