ETV Bharat / state

यूपी-एमपी-राजस्थान में महिला तस्कर कर रहीं हथियारों की सप्लाई, खरीदारों का आतंकी कनेक्शन तलाश रही ATS - UP ATS ACTION

ILLEGAL ARMS SUPPLY : पकड़े जाने के बाद तस्कर अंकित चौहान ने उगले कई राज. एमपी में पकड़ी गई थी जौनपुर की तस्कर पिंकी.

खरीदारों का आतंकी कनेक्शन तलाश रही एटीएस.
खरीदारों का आतंकी कनेक्शन तलाश रही एटीएस. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 8:29 AM IST

लखनऊ : यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में पिस्टल से लेकर ऑटोमेटिक असलहों की तस्करी में लेडी गैंग एक्टिव है. गैंग की मुखिया सिर्फ कुछ ही पुरुषों को गिरोह में शामिल करती है. डील से लेकर डिलीवरी तक की जिम्मेदारी ये लेडी तस्कर ही निभाती हैं. इसका खुलासा यूपी ATS द्वारा आगरा से गिरफ्तार किए गए एक तस्कर से हुआ है.

बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में यूपी ATS के चीफ नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि 5 दिसंबर को आगरा से असलहा तस्कर अंकित चौहान को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 12 बोर की पंप एक्शन गन व 260 कारतूस बरामद किए गए थे. वह पंप एक्शन गन व कारतूस की सप्लाई करने जोधपुर (राजस्थान) जा रहा था. उसके पास कई फर्जी असलहा लाइसेंस भी बरामद हुए थे. इसे उसने एक प्रिंटिंग प्रेस से छपवाया था.

कई राज्यों में हथियार पहुंचा रहीं लेडी तस्कर : पूछताछ में तस्कर अंकित उर्फ कृष्णा ठाकुर ने खुलासा किया कि, उसके गैंग को महिलाएं ऑपरेट करती हैं. एक प्रमुख सदस्य पिंकी नाम की लेडी तस्कर है. उसकी जिम्मेदारी सामान्य पिस्टल से लेकर चैंपियन पिस्टल, देशी विदेशी, सेमी ऑटोमेटिक और ऑटोमेटिक पिस्टल लाकर उसे गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में तस्करी करना है.

महिला होने का उठाया फायदा : आरोपी ने बताया है कि चूंकि ये तस्कर महिलाएं हैं ऐसे में इन पर कोई भी शक नहीं करता था. इतना ही नहीं ये पार्टी से खुद डायरेक्ट डील भी करती हैं. महिला होने की वजह से सभी डील लॉक होती थी. नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि, इस गैंग में पिंकी के अलावा भी कई महिलाएं हैं. वे असलहों की तस्करी में शामिल हैं.

मोबाइल में मौजूद है कई राज : ATS के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए अंकित के मोबाइल में कई अहम जानकारियां हैं. जैसे कि गैंग कि अन्य महिलाओं के नाम, पते, जिन लोगों से असलहे खरीदे जाते है, जिन्हें बेचे जाते हैं, उन सभी की जानकारियां इसमें मौजूद हैं. हमारी स्पेशल टीम उसे खंगाल रही है. ATS के मुताबिक, हम हथियारों की खरीद करने वाले लोगों की भी लिस्ट बना कर उनकी तलाश कर रहे हैं. ताकि उनके विषय में जानकारी इकठ्ठा की जा सके. हमें शक है कि इसमें कुछ आतंकी संगठनों से भी जुड़े हो सकते है.

यूपी के जौनपुर की लेडी तस्कर पिंकी को करीब 29 दिन पहले मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से कई पिस्टल बरामद हुए थे. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई. मामले में एमपी पुलिस ने भी लेडी तस्कर के बार में जानकारी जुटाई थी.

यह भी पढ़ें : बिहार की 2 महिला तस्कर अवध एक्सप्रेस से गिरफ्तार, 5 करोड़ का चरस लेकर जा रहीं थीं कोटा

लखनऊ : यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में पिस्टल से लेकर ऑटोमेटिक असलहों की तस्करी में लेडी गैंग एक्टिव है. गैंग की मुखिया सिर्फ कुछ ही पुरुषों को गिरोह में शामिल करती है. डील से लेकर डिलीवरी तक की जिम्मेदारी ये लेडी तस्कर ही निभाती हैं. इसका खुलासा यूपी ATS द्वारा आगरा से गिरफ्तार किए गए एक तस्कर से हुआ है.

बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में यूपी ATS के चीफ नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि 5 दिसंबर को आगरा से असलहा तस्कर अंकित चौहान को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 12 बोर की पंप एक्शन गन व 260 कारतूस बरामद किए गए थे. वह पंप एक्शन गन व कारतूस की सप्लाई करने जोधपुर (राजस्थान) जा रहा था. उसके पास कई फर्जी असलहा लाइसेंस भी बरामद हुए थे. इसे उसने एक प्रिंटिंग प्रेस से छपवाया था.

कई राज्यों में हथियार पहुंचा रहीं लेडी तस्कर : पूछताछ में तस्कर अंकित उर्फ कृष्णा ठाकुर ने खुलासा किया कि, उसके गैंग को महिलाएं ऑपरेट करती हैं. एक प्रमुख सदस्य पिंकी नाम की लेडी तस्कर है. उसकी जिम्मेदारी सामान्य पिस्टल से लेकर चैंपियन पिस्टल, देशी विदेशी, सेमी ऑटोमेटिक और ऑटोमेटिक पिस्टल लाकर उसे गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में तस्करी करना है.

महिला होने का उठाया फायदा : आरोपी ने बताया है कि चूंकि ये तस्कर महिलाएं हैं ऐसे में इन पर कोई भी शक नहीं करता था. इतना ही नहीं ये पार्टी से खुद डायरेक्ट डील भी करती हैं. महिला होने की वजह से सभी डील लॉक होती थी. नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि, इस गैंग में पिंकी के अलावा भी कई महिलाएं हैं. वे असलहों की तस्करी में शामिल हैं.

मोबाइल में मौजूद है कई राज : ATS के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए अंकित के मोबाइल में कई अहम जानकारियां हैं. जैसे कि गैंग कि अन्य महिलाओं के नाम, पते, जिन लोगों से असलहे खरीदे जाते है, जिन्हें बेचे जाते हैं, उन सभी की जानकारियां इसमें मौजूद हैं. हमारी स्पेशल टीम उसे खंगाल रही है. ATS के मुताबिक, हम हथियारों की खरीद करने वाले लोगों की भी लिस्ट बना कर उनकी तलाश कर रहे हैं. ताकि उनके विषय में जानकारी इकठ्ठा की जा सके. हमें शक है कि इसमें कुछ आतंकी संगठनों से भी जुड़े हो सकते है.

यूपी के जौनपुर की लेडी तस्कर पिंकी को करीब 29 दिन पहले मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से कई पिस्टल बरामद हुए थे. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई. मामले में एमपी पुलिस ने भी लेडी तस्कर के बार में जानकारी जुटाई थी.

यह भी पढ़ें : बिहार की 2 महिला तस्कर अवध एक्सप्रेस से गिरफ्तार, 5 करोड़ का चरस लेकर जा रहीं थीं कोटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.