ETV Bharat / state

घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या, बगहा में दुस्साहसिक हत्या से सनसनी - Women Shot Dead In Bagaha - WOMEN SHOT DEAD IN BAGAHA

Murder In Bagaha : बगहा के चुड़िहरवा गांव में घर में सो रही एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जेठ के बेटों पर भूमि विवाद के कारण गोली मारने का आरोप लगा है. घटना के बाद गांव के लोग हैरत में हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

बगहा में दुस्साहसिक हत्या
बगहा में दुस्साहसिक हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2024, 4:24 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा) : बिहार के बगहा में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. रामनगर थाना क्षेत्र के चुड़िहरवा गांव में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उसके पटीदारों पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

महिला की गोली मारकर हत्या : परिजनों के मुताबिक महिला घर में सो रही थी. इसी दौरान देर रात तकरीबन 1:30 बजे के करीब महिला के जेठ के बेटों ने आकर गोली मार दी. महिला के पुत्री ने बताया कि रास्ते को लेकर पटीदारों से विवाद चल रहा था. इसी क्रम में पंचायती के दौरान विवाद को सुलझा लिया गया था.

''रास्ते के एवज में हमलोग के द्वारा पीछे की अपनी जमीन भी बड़े पापा को दी गई थी. बावजूद इसके संजय राय और अन्य ने गोली मार दी.''- मृतका की बेटी

मामले की जांच करती पुलिस.
मामले की जांच करती पुलिस. (ETV Bharat)

जमीन विवाद में मर्डर : मृतका की शिनाख्त सुनरपति देवी के रूप में हुई है. उसके पति का नाम सरयु राय है. आरोप है कि सरयु के भाई संजय राय के बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है.

''महिला की हत्या की सूचना मिली है. जांच के क्रम में पटीदारों के कुछ नाम सामने आये हैं. जिस बाबत छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है. फिलहाल पुलिस और FSL की टीम जांच कर रही है. साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.''- नंद जी प्रसाद, रामनगर एसडीपीओ

गांव के लोग भी हैरान : इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बेटे-बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना में भतीजों का नाम आने के बाद गांव के लोग भी हैरत में हैं. बता दें कि वर्षों से रास्ते का विवाद चल रहा था. जिसके बाद अमीन और स्थानीय पंचों द्वारा रास्ता मुहैया कराया गया था. जिससे महिला के भसुर और उसके बच्चे नाराज थे.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में JDU के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, पत्नी रह चुकी है मुखिया - murder in bagaha

Bagaha Crime : खैनी देने से किया इंकार.. तो भाई ने पीट-पीटकर ले ली जान

Murder In Bagaha: पुरानी रंजिश में युवक की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे पुलिस को मिला शव

पश्चिम चंपारण (बगहा) : बिहार के बगहा में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. रामनगर थाना क्षेत्र के चुड़िहरवा गांव में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उसके पटीदारों पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

महिला की गोली मारकर हत्या : परिजनों के मुताबिक महिला घर में सो रही थी. इसी दौरान देर रात तकरीबन 1:30 बजे के करीब महिला के जेठ के बेटों ने आकर गोली मार दी. महिला के पुत्री ने बताया कि रास्ते को लेकर पटीदारों से विवाद चल रहा था. इसी क्रम में पंचायती के दौरान विवाद को सुलझा लिया गया था.

''रास्ते के एवज में हमलोग के द्वारा पीछे की अपनी जमीन भी बड़े पापा को दी गई थी. बावजूद इसके संजय राय और अन्य ने गोली मार दी.''- मृतका की बेटी

मामले की जांच करती पुलिस.
मामले की जांच करती पुलिस. (ETV Bharat)

जमीन विवाद में मर्डर : मृतका की शिनाख्त सुनरपति देवी के रूप में हुई है. उसके पति का नाम सरयु राय है. आरोप है कि सरयु के भाई संजय राय के बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है.

''महिला की हत्या की सूचना मिली है. जांच के क्रम में पटीदारों के कुछ नाम सामने आये हैं. जिस बाबत छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है. फिलहाल पुलिस और FSL की टीम जांच कर रही है. साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.''- नंद जी प्रसाद, रामनगर एसडीपीओ

गांव के लोग भी हैरान : इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बेटे-बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना में भतीजों का नाम आने के बाद गांव के लोग भी हैरत में हैं. बता दें कि वर्षों से रास्ते का विवाद चल रहा था. जिसके बाद अमीन और स्थानीय पंचों द्वारा रास्ता मुहैया कराया गया था. जिससे महिला के भसुर और उसके बच्चे नाराज थे.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में JDU के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, पत्नी रह चुकी है मुखिया - murder in bagaha

Bagaha Crime : खैनी देने से किया इंकार.. तो भाई ने पीट-पीटकर ले ली जान

Murder In Bagaha: पुरानी रंजिश में युवक की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे पुलिस को मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.