अलीगढ़: शहर के गांधी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगाबाद छावनी इलाके में शुक्रवार को पीने के पानी को लेकर महिलाएं सड़क पर उतर आईं. इस दौरान महिलाओं ने बाल्टी, बर्तन, डिब्बे लेकर प्रदर्शन किया. इस मामले में जल सहायक अभियंता पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि अभी ये मामला संज्ञान में आया है. संबंधित अधिकारी को मौके पर भेज कर जांच कराई जा रही है, जल्दी ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा.
मामला महानगर के नौरंगाबाद छावनी इलाके का है, जहां पीने के पानी की समस्या के चलते महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. पानी की समस्या से तंग आकर महिलाओं ने नगर निगम के खिलाफ के नारे लगाए.
स्थानीय महिला सुशीला का कहना है कि पिछले 4 महीने से बिल्कुल पानी नहीं आ रहा है, पानी पीने तक के लिए परेशान हैं. नगर निगम के अधिकारियों और नेताओं के पास जाते हैं तो वह कहते हैं कि पानी की व्यवस्था हो जाएगी. लेकिन पानी की कोई व्यवस्था नहीं होती.
जिसकी वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अलीगढ़ कोई स्मार्ट सिटी नहीं है सब झूठ है. इसको लेकर क्षेत्र विधायक अनिल पाराशर के भी पास गए थे. उन्होंने भी आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक पानी नहीं मिला है, जिसके पास जाते हैं वही सिर्फ दिलासा देते हैं.
कुसुम का कहना है कि किसी के भी पास पानी की समस्या को लेकर जाएं सभी आश्वासन देते हैं, लेकिन पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. नौरंगाबाद इलाके में पिछले 4 महीने से पानी नहीं आ रहा है. वह बीपी की पेशेंट हैं. पानी बाहर से भरकर लाने में समस्या है. ज्यादातर बुजुर्ग महिलाओं को पानी की लाने में बहुत समस्या उठानी पड़ रही है. पानी न आने की वजह से बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. यह स्मार्ट सिटी नहीं खटारा सिटी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः अब HIV और कैंसर का कारगर इलाज संभव, कानपुर IIT में हुआ शोध