ऋषिकेश: यूजीवीएन लिमिटेड कंपनी की आवासीय कॉलोनी में खेल मैदान पर लगाए जा रहे सौर ऊर्जा प्लांट का महिलाओं ने विरोध किया है. महिलाओं का कहना है कि कॉलोनी में केवल एक मैदान खेल के लिए है. ऐसे में अगर यहां पर सौर ऊर्जा का प्लांट लगेगा, तो बच्चों को खेलने में परेशानी होगी. वहीं, अगर सौर ऊर्जा प्लांट का निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ तो, वो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगी.
सौर ऊर्जा प्लांट का महिलाओं ने विरोध किया: बता दें कि ऋषिकेश एम्स के ठीक सामने यूजीवीएन लिमिटेड की आवासीय कॉलोनी है, जिसमें दर्जनों परिवार रहते हैं. इन परिवारों के बच्चे मैदान में खेलने के लिए जाते हैं. इस मैदान पर सौर ऊर्जा का प्लांट लगाया जा रहा है, जिसका विरोध कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं ने किया है.
शासन से सौर ऊर्जा का प्लांट नहीं लगाने का किया गया था निवेदन: विरोध कर महिलाओं ने बताया कि मरीन ड्राइव पर भी सौर ऊर्जा का प्लांट लगाया गया है. अब खेल मैदान में सौर ऊर्जा का प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है, जिसका हम विरोध कर रही हैं. इस संबंध में पहले भी अधिकारियों को पत्र भेजकर खेल मैदान में सौर ऊर्जा का प्लांट नहीं लगाने का निवेदन किया गया था, लेकिन फिर भी उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि खेल मैदान में सौर ऊर्जा का प्लांट लगने से बच्चों को खेलने में परेशानी होगी. मैदान में कई जानवर भी आते हैं, जिनको करंट लगने का खतरा बना रहेगा, इसलिए इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सौर ऊर्जा का प्लांट किसी दूसरे मैदान में लगाया जाना चाहिए.
पूर्व सभासद ने महिलाओं का किया समर्थन: पूर्व सभासद अशोक पासवान ने बताया कि महिलाओं की समस्या जायज है, इसलिए वह उनके साथ हैं. वहीं, संबंधित अधिकारियों से जब संपर्क किया गया, तो डीजीएम ने कहा कि ''हमारे कर्मचारी हैं हम खुद देख लेंगे''.
ये भी पढ़ें-