बालोतरा. शहर में पेयजल किल्लत को लेकर स्थानीय महिलाओं ने पीएचईडी कार्यालय के आगे रास्ता रोककर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने पेयजल संकट को लेकर विभागीय अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताई. लोगों का कहना है कि पानी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है.
बालोतरा शहर में गुरुवार को वार्ड नबंर 18 के वार्ड वासियों ने पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन कर रोड जाम लगा दिया. पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रही वार्ड की महिलाओं ने बताया कि लंबे समय से वार्ड में पानी की सप्लाई को लेकर परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं वार्ड वासी नासिर चड़वा ने बताया कि पिछले लंबे समय से वार्ड संख्या 18 में पानी की समस्या है. इसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है.
महिलाओं और वार्ड वासियों द्वारा जलदाय विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन को लेकर बताते हैं कि पूर्व में भी हमने इस समस्या को लेकर जलदाय विभाग का घेराव किया था, लेकिन तब भी केवल आश्वासन देकर हमें वापस भेज दिया गया और पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ. वार्ड वासियों के जाम लगाने की सूचना पर बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा सहित जाप्ता भी मौके पर पहुंचा और लोगों से समझाइश की. आधे घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया.