ETV Bharat / state

वोटरों को जागरूक करने दुल्हन के जोड़े में सड़क पर उतरीं नक्सल क्षेत्र की महिलाएं, बोलीं- 'वोट हमारा अधिकार है'

Voter Awareness: इसी साल लोकसभा चुनाव होना है. इसको लेकर अभी से मतदाताओं को जागरूर किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना के मसौढ़ी नक्सल क्षेत्र में महिलाओं ने दुल्हन के जोड़े में वोटरों को जागरूक करने का काम किया. पढ़ें पूरी खबर.

मसौढ़ी में महिलाओं ने वोटरों को किया जागरूक
मसौढ़ी में महिलाओं ने वोटरों को किया जागरूक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 2:23 PM IST

मसौढ़ी में महिलाओं ने वोटरों को किया जागरूक

पटनाः लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. मसौढ़ी के नक्सल क्षेत्र रौनिया में शुक्रवार को महिलाएं दुल्हन के जोड़े में वोटरों को जागरूक किया. हमारा मत हमारा अधिकार के नारों के साथ लोगों को वोट के प्रति जागरूक किया गया. खासकर वैसे युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है या फिर 17 प्लस के युवाओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

'हमारा मत हमारा अधिकार': लोकतंत्र के महापर्व में अपने वोट का अधिकार की सतत भागीदारी निभाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. आईसीडीएस के आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के द्वारा भी रैली निकालकर 'हमारा मत हमारा अधिकार' के नारों के साथ लोगों को जागरुक किया जा रहा है. मौके पर कई नव विवाहित महिलाएं भी इस पूरे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहीं है.

'पहले मतदान फिर काम': जागरूकता कार्यक्रम में शामिल रूपा कुमारी ने बताया कि गांव के महिलाओं से अपील कर रहे हैं कि सारा काम छोड़कर पहले मतदान करें इसके बाद कोई काम करें. स्वीटि कुमारी ने बताया कि गांव मोहल्ला लोगों को वोट के लिए जागरूक किया जा रहा है. लोगों को जानकारी दी जा रही है कि मतदान कितना आवश्यक है. लोगों को पहले मतदान उसके बाद अपना काम करना चाहिए.

'मत का प्रयोग जरूरी': खासकर महिलाओं को वोट के प्रति उन्हें जागरूक कर रही है. मसौढी सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि युवाओं को मतदाता बनने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है. इसके साथ ही महिला मतदाताओं को भी उन्हें जागरुक कर रहे हैं. गांव-मोहल्ले में ज्यादा कर गीत संगीत, नाटक, रैली रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं. मतदाता अपने मत का प्रयोग करें अपने वोट का अधिकार के प्रति जागरूक हो.

"मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. सभी महिलाओं को एकजुट कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. महिलाओं को जानना चाहिए है कि मतदान करना कितना जरूरी है. हमारे गांव के विकास के लिए भी यह अहम है." -अर्चना कुमारी, सीडीपीओ, मसौढी

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में शुरू हुई जातीय गोलबंदी, बढ़ई अधिकार रैली का पटना में आयोजन

मसौढ़ी में महिलाओं ने वोटरों को किया जागरूक

पटनाः लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. मसौढ़ी के नक्सल क्षेत्र रौनिया में शुक्रवार को महिलाएं दुल्हन के जोड़े में वोटरों को जागरूक किया. हमारा मत हमारा अधिकार के नारों के साथ लोगों को वोट के प्रति जागरूक किया गया. खासकर वैसे युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है या फिर 17 प्लस के युवाओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

'हमारा मत हमारा अधिकार': लोकतंत्र के महापर्व में अपने वोट का अधिकार की सतत भागीदारी निभाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. आईसीडीएस के आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के द्वारा भी रैली निकालकर 'हमारा मत हमारा अधिकार' के नारों के साथ लोगों को जागरुक किया जा रहा है. मौके पर कई नव विवाहित महिलाएं भी इस पूरे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहीं है.

'पहले मतदान फिर काम': जागरूकता कार्यक्रम में शामिल रूपा कुमारी ने बताया कि गांव के महिलाओं से अपील कर रहे हैं कि सारा काम छोड़कर पहले मतदान करें इसके बाद कोई काम करें. स्वीटि कुमारी ने बताया कि गांव मोहल्ला लोगों को वोट के लिए जागरूक किया जा रहा है. लोगों को जानकारी दी जा रही है कि मतदान कितना आवश्यक है. लोगों को पहले मतदान उसके बाद अपना काम करना चाहिए.

'मत का प्रयोग जरूरी': खासकर महिलाओं को वोट के प्रति उन्हें जागरूक कर रही है. मसौढी सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि युवाओं को मतदाता बनने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है. इसके साथ ही महिला मतदाताओं को भी उन्हें जागरुक कर रहे हैं. गांव-मोहल्ले में ज्यादा कर गीत संगीत, नाटक, रैली रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं. मतदाता अपने मत का प्रयोग करें अपने वोट का अधिकार के प्रति जागरूक हो.

"मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. सभी महिलाओं को एकजुट कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. महिलाओं को जानना चाहिए है कि मतदान करना कितना जरूरी है. हमारे गांव के विकास के लिए भी यह अहम है." -अर्चना कुमारी, सीडीपीओ, मसौढी

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में शुरू हुई जातीय गोलबंदी, बढ़ई अधिकार रैली का पटना में आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.