धमतरी: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दल आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इस बीच महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा सोमवार को धमतरी पहुंची. यहां उन्होंने साफ किया कि छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर फूलोदेवी नेताम ही बनीं रहेंगी. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में संगठन मजबूत करने की बात कही. दरअसल लंबे समय से प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सम्हाल रही फूलोदेवी ने कुछ दिनों पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसे लेकर अलका लांबा ने कहा है कि वो पार्टी के साथ बनी रहेंगी.
अलका लांबा का धमतरी दौरा: दरसअल, सोमवार को महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा धमतरी पहुंची थी. लोकसभा चुनाव के पहले संगठन को मजबूत करने की कवायद की जा रही है. इस दौरान अलका लांबा ने कहा कि, "देश की लड़ाई लड़ते हुए इंदिरा गांधी, राजीव गांधी शहीद हो गए. अब लड़ाई लड़ने राहुल गांधी निकल पड़े हैं. पांच न्याय की यात्रा है, जिसमें युवा न्याय, भागीदारी न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय और श्रमिक न्याय शामिल है. देश की आधी आबादी महिलाओं की है, जिनकी लड़ाई घर से शुरू होती है. आज वो महिलाएं विधानसभा, संसद में अवाज उठा रही हैं."
अभी न्याय यात्रा है और उसके बाद चुनाव भी है. संगठन में बड़े बदलाव पर चुनाव के बाद निर्णय लिया जाएगा. -अलका लांबा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला कांग्रेस
बता दें कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के महतारी वंदन योजना का बड़ा असर पड़ा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार गिर गई. अब इसी नारी शक्ति को कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भुनाना चाहती है. इसी उद्देश्य से धमतरी में कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय महिला कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया, जिसमें महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. अलका लांबा ने बताया कि उनके लगातार दौरे का लक्ष्य लोकसभा में सभी 11 सीटों पर जीत के लिए काम करने का है. साथ ही लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक महिलाओ को मौके देने का प्रयास है.