रांची: झारखंड की गरीब महिलाओं को चंपाई सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है. जिसके तहत 25 से 50 वर्ष की गरीब महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए दी जाएगी. राज्य सरकार ने इसका नाम मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना दिया है. जिसके तहत करीब 40 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा.
जानकारी के मुताबिक इसकी शुरुआत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से होगी. हालांकि आवेदन की प्रक्रिया जुलाई में पूरा कर लिए जाएंगे. राज्य सरकार के जैपआईटी द्वारा तैयार पोर्टल के जरिए आवेदन करना होगा. जल्द ही पोर्टल को लांच किया जाएगा. इस योजना की खासियत यह है कि सभी वर्गों को इसमें समाहित करने की तैयारी है. मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आवेदन के साथ स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, आधार नंबर देना अनिवार्य होगा.
बंगाल एवं अन्य राज्यों की योजना का हो रहा अध्ययन
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प. बंगाल के लक्ष्मी भंडार योजना के तर्ज पर झारखंड में इसकी शुरुआत की जाएगी. जल्द ही वित्त विभाग से सहमति प्राप्त होने के बाद कैबिनेट में मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा.
इस योजना पर सरकार को हर महीने करीब 400 करोड़ खर्च होगा जो अपने आप में बहुत बड़ी राशि है. चूंकि यह चुनावी साल है और कुछ महीने बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं वैसे में इस योजना को दूरगामी सोच के साथ चंपाई सरकार लाने की तैयारी में है. खुद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इस योजना को लेकर रुचि ले रहे हैं और इसकी घोषणा पूर्व में कई बार सार्वजनिक मंच पर कर चुके हैं. ऐसे में वक्त है इसे लागू करने का और सरकार इस दिशा में गंभीरता के साथ कदम आगे बढा रही है.
ये भी पढ़ें: