ETV Bharat / state

किराएदार के भरोसे छोड़कर गए थे घर, शातिर महिला टेनेंट का डोला मन, उड़ाए गहने - theft in dholpur

धौलपुर शहर में घर में किराए से रह रही एक महिला की नीयत डोल गई और उसने मकान मालिक के घर से ही सात लाख के गहने चोरी कर लिए. मकान मालिक ने महिला पर शक जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया.

theft in dholpur
घर में चोरी के मामले में महिला किराएदार गिरफ्तार (PHOTO ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 24, 2024, 1:49 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 2:01 PM IST

घर में चोरी के मामले में महिला किराएदार गिरफ्तार (Video ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने उसी घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया, जिसमें वह किराए से रह रही थी. मकान मालिक उसके भरोसे घर छोड़कर कहीं गए थे. पीछे से उसने चोरी कर ली. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चोरी किए 7 लाख रुपए के गहने जब्त कर लिए.

कोतवाली थाने के एएसआई गिरवर सिंह ने बताया 17 जुलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित घंटाघर रोड से एक मकान में हुई चोरी हुई थी. मकान मालिक विसंबर सिंह ने रिपोर्ट में उसके घर में किराए से रह रही महिला राजकुमारी पर चोरी का आरोप लगाया था. रिपोर्ट में आरोप था कि राजकुमारी ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए गरीब 7 लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषणों को पार कर दिया और घर से फरार हो गई. पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पढ़ें: लग्जरी कार चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय वाहन चोर समेत दो गिरफ्तार

एएसआई ने बताया कि गहन जांच के बाद आरोपी किराएदार महिला राजकुमारी को मचकुण्ड रोड से गिरफ्तार कर लिया. महिला के बैग से चोरी किए हुए सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं.

मकान मालिक का परिवार गया था बाहर: मकान मालिक सिंह ने बताया कि वे 16 जुलाई को किसी परिचित के यहां धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने परिवार सहित गए थे. इस दौरान मकान सूना था. मकान के एक पोर्शन में महिला राजकुमारी रह रही थी. पीछे से राजकुमारी ने घात लगाकर संदूक बक्सा के लॉक तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

मचकुण्ड रोड की तरफ घूम रही थी आरोपी महिला: पुलिस ने बताया कि चोरी की आरोपी महिला राजकुमारी मचकुण्ड रोड की तरफ घूम रही थी. पीड़ित मकान मालिक विसंबर सिंह का पड़ोसी मचकुंड मंदिर की तरफ दर्शन करने जा रहा था. पड़ोसी को महिला मचकुण्ड रोड पर दिखाई थी. उसने पुलिस को सूचना दी. इस पर एएसआई गिरवर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर महिला के बैग से चोरी किया हुआ सारा माल बरामद कर लिया.

घर में चोरी के मामले में महिला किराएदार गिरफ्तार (Video ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने उसी घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया, जिसमें वह किराए से रह रही थी. मकान मालिक उसके भरोसे घर छोड़कर कहीं गए थे. पीछे से उसने चोरी कर ली. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चोरी किए 7 लाख रुपए के गहने जब्त कर लिए.

कोतवाली थाने के एएसआई गिरवर सिंह ने बताया 17 जुलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित घंटाघर रोड से एक मकान में हुई चोरी हुई थी. मकान मालिक विसंबर सिंह ने रिपोर्ट में उसके घर में किराए से रह रही महिला राजकुमारी पर चोरी का आरोप लगाया था. रिपोर्ट में आरोप था कि राजकुमारी ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए गरीब 7 लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषणों को पार कर दिया और घर से फरार हो गई. पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पढ़ें: लग्जरी कार चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय वाहन चोर समेत दो गिरफ्तार

एएसआई ने बताया कि गहन जांच के बाद आरोपी किराएदार महिला राजकुमारी को मचकुण्ड रोड से गिरफ्तार कर लिया. महिला के बैग से चोरी किए हुए सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं.

मकान मालिक का परिवार गया था बाहर: मकान मालिक सिंह ने बताया कि वे 16 जुलाई को किसी परिचित के यहां धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने परिवार सहित गए थे. इस दौरान मकान सूना था. मकान के एक पोर्शन में महिला राजकुमारी रह रही थी. पीछे से राजकुमारी ने घात लगाकर संदूक बक्सा के लॉक तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

मचकुण्ड रोड की तरफ घूम रही थी आरोपी महिला: पुलिस ने बताया कि चोरी की आरोपी महिला राजकुमारी मचकुण्ड रोड की तरफ घूम रही थी. पीड़ित मकान मालिक विसंबर सिंह का पड़ोसी मचकुंड मंदिर की तरफ दर्शन करने जा रहा था. पड़ोसी को महिला मचकुण्ड रोड पर दिखाई थी. उसने पुलिस को सूचना दी. इस पर एएसआई गिरवर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर महिला के बैग से चोरी किया हुआ सारा माल बरामद कर लिया.

Last Updated : Jul 24, 2024, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.