सहारनपुर: जन्माष्टमी नजदीक है और मंदिरों में इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं. कान्हा की झांकी सजाने के साथ ही लड्डू गोपाल के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं सहारनपुर के एक मंदिर से अचानक लड्डू गोपाल की मूर्ति गायब हो गई. जब पूजा करने श्रद्धालु पहुंचे को कान्हा की मूर्ति न देख हैरान हो गए. इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी चेक किए गए, जिसमें चौंकाने वाली जानकारी सामने आई.
मोहल्ला हकीकत नगर में काली माता मंदिर है. मंदिर में ही लड्डू गोपाल की मूर्ति भी स्थापित है. जन्माष्टमी करीब है, इसके साथ ही लड्डू गोपाल के दर्शन के लिए श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं. बीते 18 अगस्त की शाम लड्डू गोपाल की मूर्ति मंदिर से गायब हो गई. जब श्रद्धालुओं ने देखा तो मंदिर के पुजारी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी को चेक किया गया. पता चला कि एक महिला जो मंदिर में रोज पूजा-पाठ करने आती है, कान्हा की मूर्ति उठाकर अपने साथ ले गई. इसके बाद मंदिर कमेटी के लोग महिला के घर पहुंचे.
महिला ने बताया कि वह कान्हा की सेवा करना चाहती थी. इसलिए उनको मंदिर से उठाकर अपने घर ले आई. लेकिन लोग तब हैरान हो गए जब पता चला कि लड्डू गोपाल की मूर्ति महिला के घर में नहीं है. महिला ने बताया कि कान्हा की मूर्ति को घर में नहीं रखा बल्कि उसको यहां से दूर अपने भाई के घर भेज दिया. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा.दबाव बना तब जाकर महिला ने कान्हा की मूर्ति को वापस मंदिर में स्थापित किया.
मंदिर कमेटी के लोगों का कहना है कि मंदिर से पहले भी राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी हो चुकी है. कई बार मंदिर में चोरी होने के बाद सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. अगर सीसीटीवी कैमरे न लगाए गए होते तो इस बार भी मूर्ति चोरी का पता ही नहीं चलता. मंदिर कमेटी के लोगों ने मूर्ति चोरी करने वाली महिला को माफ कर दिया और चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. वहीं महिला ने भी अपनी गलती मानते हुए मूर्ति को अपने हाथों से मंदिर में स्थापित किया. साथ ही कसम खाई कि आगे से वह ऐसा कदम नहीं उठाएगी.