ETV Bharat / state

गिरिडीह के जंगल में मिला महिला का कंकाल, साड़ी और बाल समेत अन्य सामान बरामद, हत्या कर शव जलाने की आशंका - Woman Skeleton Recovered In Giridih - WOMAN SKELETON RECOVERED IN GIRIDIH

Skeleton recovered in Giridih.गिरिडीह के जंगल में महिला का कंकाल मिला है. साथ ही महिला की साड़ी और बाल मिले हैं. पुलिस हड्डी, बाल समेत अन्य सामान कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

Woman Skeleton Recovered In Giridih
गिरिडीह का ताराटांड़ थाना. (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 1, 2024, 3:06 PM IST

गिरिडीहः जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ जंगल में एक गड्ढे में महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. गड्ढे के अंदर मानव हड्डी के साथ साड़ी, महिला का बाल, हाथ का बाला भी मिला है. जंगल में मानव हड्डी मिलने की सूचना पर ताराटांड़ थाना प्रभारी मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. उन्होंने मामले से एसपी दीपक कुमार शर्मा को अवगत कराया है.

आ रहा था केमिकल का गंध

जिस स्थान पर मानव हड्डी के साथ अन्य सामान मिले हैं वहां से केमिकल का गंध आ रहा था. आसपास की जमीन पर धब्बे थे. जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि संभवतः हत्या करने के बाद शव को केमिकल से जलाया गया है.

हरलाडीह से लापता है विधवा महिला

इधर, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हड्डी के साथ जो साड़ी और बाला मिला है उसकी पहचान हरलाडीह ओपी क्षेत्र के एक गांव के परिवार के सदस्यों ने की है. पुलिस के अनुसार हरलाडीह ओपी क्षेत्र के एक गांव की विधवा महिला 22 मई से लापता थी. 26-27 मई को परिजनों ने इसकी सूचना ओपी के प्रभारी को दी.

लापता महिला के घरवालों ने साड़ी की पहचान की

सूचना मिलने के बाद पुलिस महिला को खोजने का प्रयास कर रही थी. इस बीच हड्डी और साड़ी मिलने पर लापता महिला के घरवालों को सूचित किया गया. लापता विधवा के घरवालों ने साड़ी को पहचान लिया है. अब हड्डी उसी लापता महिला का है या किसी और का इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा.

पुलिस कर रही छानबीनः एसपी

इधर, एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि जंगल में हड्डी के साथ साड़ी मिलने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Giridih News: बगोदर के जंगल में मिला तीन दिनों से लापता महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीहः जंगल में फंदे से झूलती मिली नाबालिग की लाश, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह में संदेहास्पद स्थिति में शख्स की मौत, खेत से शव बरामद

गिरिडीहः जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ जंगल में एक गड्ढे में महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. गड्ढे के अंदर मानव हड्डी के साथ साड़ी, महिला का बाल, हाथ का बाला भी मिला है. जंगल में मानव हड्डी मिलने की सूचना पर ताराटांड़ थाना प्रभारी मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. उन्होंने मामले से एसपी दीपक कुमार शर्मा को अवगत कराया है.

आ रहा था केमिकल का गंध

जिस स्थान पर मानव हड्डी के साथ अन्य सामान मिले हैं वहां से केमिकल का गंध आ रहा था. आसपास की जमीन पर धब्बे थे. जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि संभवतः हत्या करने के बाद शव को केमिकल से जलाया गया है.

हरलाडीह से लापता है विधवा महिला

इधर, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हड्डी के साथ जो साड़ी और बाला मिला है उसकी पहचान हरलाडीह ओपी क्षेत्र के एक गांव के परिवार के सदस्यों ने की है. पुलिस के अनुसार हरलाडीह ओपी क्षेत्र के एक गांव की विधवा महिला 22 मई से लापता थी. 26-27 मई को परिजनों ने इसकी सूचना ओपी के प्रभारी को दी.

लापता महिला के घरवालों ने साड़ी की पहचान की

सूचना मिलने के बाद पुलिस महिला को खोजने का प्रयास कर रही थी. इस बीच हड्डी और साड़ी मिलने पर लापता महिला के घरवालों को सूचित किया गया. लापता विधवा के घरवालों ने साड़ी को पहचान लिया है. अब हड्डी उसी लापता महिला का है या किसी और का इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा.

पुलिस कर रही छानबीनः एसपी

इधर, एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि जंगल में हड्डी के साथ साड़ी मिलने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Giridih News: बगोदर के जंगल में मिला तीन दिनों से लापता महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीहः जंगल में फंदे से झूलती मिली नाबालिग की लाश, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह में संदेहास्पद स्थिति में शख्स की मौत, खेत से शव बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.