हल्द्वानी: शहर में इन दिनों महिलाओं को सम्मोहन कर उनके साथ लूटपाट की घटनाओं का अंजाम देने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. बीते दिन एक महिला को सम्मोहित कर उसके सोने के मंगलसूत्र और कान के टॉप्स को लूट लिया गया. फिलहाल महिला की तहरीर पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
बताया जा रहा है कि हरिपुर शिवदत्त गोरापड़ाव निवासी मोहिनी देवी आशा वर्कर हैं. पीड़िता का कहना है कि वह बेस अस्पताल के बाहर एक एप्लीकेशन लिख रही थी, इसी दौरान दो अज्ञात युवक उसके पास आए, जिसमें से एक कहने लगा आंटी मेरे पास एक लाख रुपए की गड्डी है. मेरे पीछे कुछ लोग रुपए लूटने के लिए लगे हुए हैं और हमने कुछ खाया नहीं हमें भूख लगी है. आप अपने पास से हमें 500 रुपए दे दो जिससे हम खाना खाकर अभी आपके पास ही आएंगे.
महिला का कहना है कि उक्त युवक ने थोड़ा सा रुमाल खोलकर दिखाया तो ऊपर से एक नोट एक सौ रुपए का दिख रहा था जो उसने एक लाख रुपए बताए. महिला का कहना है कि युवक कहने लगा तुम अपने कान और गले के जेवरात उतारकर इसी रुमाल के अंदर रख दो मैं अभी आऊंगा और दोनों आपस में पचास-पचास हजार रुपए बांट लेंगे.महिला का कहना है वह उसके झांसे में आ गई और उसने उन्हें पांच सौ रुपए दिए और अपने जेवर भी उतार दिए. युवक ने महिला के हाथ से जेवर अपने हाथ में ले लिया और जो नोटों की गड्डी रुमाल के अंदर उसे दिखाई थी उसी में डाल दिए.
महिला का कहना है उक्त युवक का दूसरा साथी कहने लगा कि अगर आंटी कहीं चली गई तो क्या होगा, उसका साथी बोला आंटी ऐसा नहीं करेगी.हम पांच मिनट में खाना खाकर आ रहे हैं और दोनों युवक वहां से चले गए. जब काफी देर तक वह वापस नहीं आए तो महिला ने रुमाल खोलकर देखा तो उसके अंदर सोने के जेवरात की जगह पत्थर के टुकड़े व नोटों की गड्डी की जगह एक 100 रुपए नोट और बाकी अखबार के टुकड़े थे.इसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ. आनन-फानन में महिला हल्द्वानी कोतवाली पहुंची जहां अपने साथ हुए ठगी की जानकारी पुलिस को दी. महिला के तहरीर पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी चेक किया जा रहा है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.