मेरठ: जिले में महिला को छेड़छाड़ करने का विरोध करना भारी पड़ गया. महिला ने जब पड़ोसी की छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी ने महिला के गले में ब्लेड मारकर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. इसके चलते महिला को पुलिस ने उपचार के लिये अस्पताल भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला का आरोप है, कि अब्दुल वाहिद पुत्र यासीन निवासी श्याम नगर का रहने वाला है. आए दिन वह उसे क्षेत्र में जाकर परेशान करता है. कई बार उसने महिला को रास्ते में जाते हुए उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकत की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो आसपास के राहगीरों ने उसको डांटकर भगा दिया.
इसे भी पढ़े-बहन से छेड़छाड़ करने पर शिकायत की तो आरोपियों ने रॉड से भाई का सिर फोड़ा, FIR दर्ज - Meerut Crime News
इसके बाद महिला आज अपने घर से निकली, तो युवक उसका पीछा करने लगा और उसको ई रिक्शा में खिंचने का प्रयास करने लगा. इसके बाद महिला विरोध कर जोर से चिल्लाई और आसपास के लोगों को पुकारने लगी. जिसके चलते मनचले युवक ने जेब से ब्लेड निकाला और महिला के गले पर वार कर उसे घायल कर दिया.
महिला का आरोप है कि महिला अपनी इज्जत की खातिर मनचले की हरकतों को नजर अंदाज करती रही लेकिन, आज मनचले की हरकत बढ़ता देख महिला ने इसका विरोध किया. इसके बाद मनचले ने महिला के गले पर ब्लेड से वार कर दिया. महिला बाल बाल बची. किसी तरह लोगों ने महिला को उठाया और पुलिस को इस मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया. थाना लोहिया नगर प्रभारी संजय सिंह पांड्य का कहना है, कि मामले की जांच की जा रही है. महिला की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.