झज्जर: झज्जर में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक महिला के सिर पर चोट के गहरे निशान हैं. फिलहाल मामले में मृतका के चाचा की शिकायत पर पति सहित 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
सिर पर वार करके कर दी हत्या: दरअसल, ये पूरी घटना झज्जर जिले के बेरी थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव की है. यहां एक विवाहिता के सिर पर वार कर हत्या कर दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया है. मृतका की पहचान 29 वर्षीय सरिता के तौर पर की गई. उसके पति का नाम ओमबीर है. मृतका के दो बच्चे हैं. एक 9 साल का लड़का और एक 11 साल की लड़की है. उसका पति ओमबीर ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता था.
"पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहजहांपुर गांव में एक महिला की हत्या हुई है. उसके सिर पर चोट के निशान हैं. सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है." -अमित कुमार, एसएचओ, बेरी थाना
जांच में जुटी पुलिस: इस बारे में बेरी थाना एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि मृतका के चाचा वीरेंद्र ने उसके पति सहित अन्य 6 पर शिकायत दर्ज कराया है. शिकायत में वीरेन्द्र ने बताया कि साल 2011 में उसके भाई अशोक की बेटी सरिता की शादी ओमबीर से हुई थी. शादी के बाद से ही ओमबीर के परिवार वाले सरिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. मृतका के चाचा के बयान के आधार पर मृतका के पति ओमबीर के परिवार के 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें मृतका के पति, सास, ससुर, दो ननद और एक ननद का पति शामिल है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र में जानलेवा हुए राख माफिया!.. एक और सरपंच की दर्दनाक मौत