आगरा: ताजमहल पूर्वी गेट के पास मस्जिद परिसर में रविवार दोपहर एक महिला की हत्या कर दी गई थी. पुलिस जांच में महिला के पर्स से मिले एक फोटो से रविवार रात उसकी पहचान हो गई. महिला मस्जिद में साफ सफाई करती थी. महिला के साथ युवक सीसीटीवी में दिख रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुट गई हैं. जब पुलिस ने परिवार को सूचना दी, तो घर में कोहराम मच गया.
पुलिस का मानना है कि हत्या किसी परिचित ने की है. इसके साथ ही आरोपी एक से अधिक भी हो सकते हैं. महिला की हत्या करके आरोपी मस्जिद में अंदर से ताला लगाकर मजार के पास वाले छोटे गेट से जगंल की ओर भागे है. पुलिस की छानबीन में ये सामने आया है कि, किसी ने महिला की चीख नहीं सुनी. जबकि, उसका भारी पत्थर से चेहरा कुचला गया है.
एसीपी सदर पीयूष कांत ने बताया, कि सकड़हारा मस्जिद में जिस महिला का शव मिला था. वो पास के ही धर्मस्थल में साफ सफाई करती थी. महिला के पर्स में बिल्लोचपुरा के आमिर खान का फोटो मिला था. जब पुलिस आमिर के घर पहुंची तो उसकी मां ने महिला की शिनाख्त की. कहा कि, बेटा बीमार रहता है. बेरोजगार है. महिला से ये बात कही तो उसने ताबीज बनवाकर लाने की बात कही थी.इसलिए मैंने बेटे आमिर का फोटो उसे ताबीज बनवाने को दिया था. बिल्लोचपुरा के आमिर की मां ने एक मोबाइल नंबर दिया. जिस पर पुलिस ने संपर्क किया, तो महिला की शिनाख्त हो गई है. महिला ताजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी उम्र करीब 36 साल है. महिला पति से अलग रहती थी. महिला की 16 साल की बेटी है. महिला की मां भी मजदूरी करती है. वो हर दिन एक धर्मस्थल में सफाई करने सुबह 8 बजे आती है और दोपहर 2 बजे घर लौटती थी.
इसे भी पढ़े-ताजमहल के पास मस्जिद में युवती की रेप के बाद हत्या, अर्धनग्न मिला शव, चेहरा पत्थर से कुचला - Murder Of Girl In Mosque
मोबाइल रखती थी महिला: एसीपी सदर पीयूष कांत ने बताया कि, मृतक महिला की बेटी से बात की तो उसने बताया, कि घर पर ही एक मोबाइल है. जो मैं खुद चलाती हूं. मां के पास कोई मोबाइल नहीं था. मां के परिचितों के बारे में मुझे कुछ नहीं पता है. पुलिस का कहना है कि, महिला की हत्या का आरोपी उसका कोई परिचित है. वह मस्जिद का भी जानकार है. उसे पता था, कि इमाम मस्जिद के कमरे की चाबी एक खिड़की पर ही रखी जाती है. मस्जिद के बराबर एक मजार के पास बनी पास छोटी दीवार है. उधर से एक गेट भी मस्जिद का है. आरोपी हत्या के बाद इसी गेट और मजार से होकर भागा गया है. आशंका है कि, आरोपी जंगल में गया होगा.
सीसीटीवी में दिखा एक युवक: ताजगंज थाना पुलिस ने बताया कि, मृतक महिला धर्मस्थल में कार्य करने रविवार को सुबह 9 बजे पहुंची थी. उसने सुबह 9:30 बजे तक काम किया. इसके बाद धर्मस्थल से बाहर निकली. इसके बाद वह सीसीटीवी फुटेज में एक युवक के साथ जाती नजर आ रही है. पुलिस अब सीसीटवी के आधार पर युवक की पहचान कर रही है. आशंका है कि, महिला की हत्या मस्जिद में ले जाकर सुबह 10 बजे से 10:30 बजे के बीच हुई है. इसलिए, महिला का शव अकड़ गया था. फर्श पर पड़ा खून भी सूख चुका था.
जांच में लगी चार टीमें: महिला की हत्या की जांच में पुलिस की 4 टीमों को लगाया गया है. पुलिस टीमें धर्मस्थल और मस्जिद में आने वालों की कुंडली खंगाल रही है. संजय कॉलोनी निवासी इमाम अली मोहम्मद ने बताया, कि अमूमन मुख्य दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगाकर जाते हैं. अंदर कमरे का ताला लगाने के बाद चाबी एक खिड़की पर रखकर जाते हैं. जिससे कोई आए तो अंदर चला जाए. पुलिस को भी चाबी खिड़की पर ही रखी मिली है.
यह भी पढ़े-गोली मारकर युवक की हत्या, शव को कार में रख आरोपी फरार, गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें गठित - Aligarh Youth Murder