ETV Bharat / state

लातेहार में पैसे के लेनदेन में महिला की नृशंस हत्या, अपराधी गिरफ्तार

लातेहार पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दोनों अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

woman-murder-over-money-transaction-in-latehar
लातेहार पुलिस के शिकंजे में आरोपी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

लातेहार: जिला पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का खुलासा रविवार को कर दिया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों ने पहले महिला की हत्या की और उसके बाद सबूत छुपाने के लिए बिस्तर में लपेटकर महिला के शव में आग लगा दी थी. गिरफ्तार अपराधियों में धनंजय शुक्ला और निशाल ठाकुर शामिल है. दोनों लातेहार के रहने वाले हैं.

दरअसल महुआडांड़ निवासी महिला सलिमा तिग्गा लातेहार थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के निकट किराए के मकान में रहती थी. उसकी पहचान लातेहार निवासी धनंजय शुक्ला और निशाल ठाकुर से भी थी. दोनों अक्सर उसके घर आया जाया करते थे. इसी बीच सलिमा तिग्गा के एक जमीन की बिक्री उनके द्वारा करायी गई थी. जिसमें पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था.

जानकारी देते डीएसपी (ETV BHARAT)

इसी बीच 13 नवंबर को निशाल और धनंजय महिला सलिमा के घर पहुंचे. वहां तीनों मिलकर एक साथ खाना खाया और शराब भी पी. इसी बीच महिला के द्वारा पैसे की बात की जाने लगी और उनमें विवाद होने लगा. मामला इतना बिगड़ गया कि अपराधियों ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया और भारी पत्थर से उसके सिर पर मार दिया. अपराधियों को जब लगा कि महिला की मौत हो गई तो दोनों अपराधियों ने घर में पड़े बिस्तर में महिला को लपेट दिया और बिस्तर में आग लगा दी.

तीन-चार वर्षो से किराए के मकान में रह रही थी महिला

इस संबंध में रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि महिला पिछले 4 वर्षों से लातेहार में ही रह रहती थी. कुछ दिनों से नवोदय विद्यालय के पास किराए पर रह रही थी. दोनों अपराधियों से भी उसके काफी अच्छे संबंध थे लेकिन पैसे की लेनदेन के लिए अपराधियों ने महिला की हत्या कर दी और उसके शव को जलाने का प्रयास किया. लेकिन आसपास के लोगों ने घर में धुआं उठता देखकर पुलिस को सूचना दी.

इसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को बरामद कर लिया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने स्वीकार किया कि महिला की हत्या उनके द्वारा की गई है. पुलिस ने घटनास्थल से कई सबूत भी इकट्ठा किया है. मामले की जांच में डीएसपी अरविंद कुमार के अलावा इंस्पेक्टर दुलड़ चौड़े, भागीरथ पासवान, रंजन कुमार पासवान, राहुल सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा में अंधविश्वास में अधेड़ की लात-घूसों से पीट- पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में अंधाधुंध फायरिंग, आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

लातेहार: जिला पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का खुलासा रविवार को कर दिया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों ने पहले महिला की हत्या की और उसके बाद सबूत छुपाने के लिए बिस्तर में लपेटकर महिला के शव में आग लगा दी थी. गिरफ्तार अपराधियों में धनंजय शुक्ला और निशाल ठाकुर शामिल है. दोनों लातेहार के रहने वाले हैं.

दरअसल महुआडांड़ निवासी महिला सलिमा तिग्गा लातेहार थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के निकट किराए के मकान में रहती थी. उसकी पहचान लातेहार निवासी धनंजय शुक्ला और निशाल ठाकुर से भी थी. दोनों अक्सर उसके घर आया जाया करते थे. इसी बीच सलिमा तिग्गा के एक जमीन की बिक्री उनके द्वारा करायी गई थी. जिसमें पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था.

जानकारी देते डीएसपी (ETV BHARAT)

इसी बीच 13 नवंबर को निशाल और धनंजय महिला सलिमा के घर पहुंचे. वहां तीनों मिलकर एक साथ खाना खाया और शराब भी पी. इसी बीच महिला के द्वारा पैसे की बात की जाने लगी और उनमें विवाद होने लगा. मामला इतना बिगड़ गया कि अपराधियों ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया और भारी पत्थर से उसके सिर पर मार दिया. अपराधियों को जब लगा कि महिला की मौत हो गई तो दोनों अपराधियों ने घर में पड़े बिस्तर में महिला को लपेट दिया और बिस्तर में आग लगा दी.

तीन-चार वर्षो से किराए के मकान में रह रही थी महिला

इस संबंध में रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि महिला पिछले 4 वर्षों से लातेहार में ही रह रहती थी. कुछ दिनों से नवोदय विद्यालय के पास किराए पर रह रही थी. दोनों अपराधियों से भी उसके काफी अच्छे संबंध थे लेकिन पैसे की लेनदेन के लिए अपराधियों ने महिला की हत्या कर दी और उसके शव को जलाने का प्रयास किया. लेकिन आसपास के लोगों ने घर में धुआं उठता देखकर पुलिस को सूचना दी.

इसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को बरामद कर लिया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने स्वीकार किया कि महिला की हत्या उनके द्वारा की गई है. पुलिस ने घटनास्थल से कई सबूत भी इकट्ठा किया है. मामले की जांच में डीएसपी अरविंद कुमार के अलावा इंस्पेक्टर दुलड़ चौड़े, भागीरथ पासवान, रंजन कुमार पासवान, राहुल सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा में अंधविश्वास में अधेड़ की लात-घूसों से पीट- पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में अंधाधुंध फायरिंग, आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.