करनाल: उड़ाना गांव में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कस्सी पति ने पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने बेटी के सामने ही उसकी मां पर कस्सी से कई वार किए. घटना के बाद घायल पत्नी को अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही इंद्री थाना प्रभारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
करनाल में महिला की हत्या: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया. पुलिस ने मृतक की बेटी और बेटे के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय नेहा और उसका पति राजिंद्र के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. जिससे गुस्साए राजिंद्र ने अपनी ही पत्नी को कस्सी से मौत के घाट उतार दिया.
पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट: आरोपी ने पत्नी की गर्दन, सिर और बाजू पर कस्सी से कई वार किए. महिला की निर्मम हत्या से गांव में दहशत का माहौल है. नेहा गांव के कुछ घरों में सफाई का काम करके अपना गुजर बसर कर रही थी. मंगलवार वो अपनी बेटी के साथ सफाई का काम निपटाकर वापस घर लौट रही थी. ज़ब रजनी व उसकी मां नेहा जैसे ही गांव में स्थित गोगा मेड़ी के पास पहुंची. तो पहले ही घात लगाकर बैठे राजिंद्र ने अचानक हमला बोल दिया.
हत्या के बाद से आरोपी फरार: बेटी रजनी ने मां को छुड़ाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन पिता के सिर पर खून सवार था. मां को बचाने का कोई चारा नहीं दिखा तो रजनी पड़ोसियों को बुलाने के लिए दौड़ी. वापस लौटी तो काफी देर हो चुकी थी. रजनी जब ग्रामीणों के साथ वापस आई, तो मां घायल अवस्था में जमीन पर तड़प रही थी. पिता राजिंद्र वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुका था.
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी: इसके बाद स्थानीय लोग नेहा को घायल अवस्था में कुरुक्षेत्र के अस्पताल में ले गए. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. इंद्री थाना प्रभारी श्री भगवान ने कहा कि गांव में महिला की हत्या की जानकारी मिली थी. मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. हत्यारोपी फरार है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सिरसा में डॉक्टर के घर डकैती, बंदूक के दम पर 15 लाख की नकदी और 15 तोला सोना लेकर फरार