ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ली पति की जान, मृतक के परिजनों की शिकायत पर FIR दर्ज - Woman Killed Husband In Purnea

Woman Killed Husband In Purnea: पूर्णिया में शख्स की मौत के बाद परिजनों ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शख्स हत्या कर दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 1:51 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया स्थित मधुबनी थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी है. शख्स की मौत के बाद उसके परिजनों ने पत्नी पर प्रेम प्रसंग में हत्या का करने का आरोप लगाया है. शख्स की पहचान हार्डवेयर दुकान के मालिक प्रदीप सिंह के रूप में हुई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रदीप के गर्दन एवं सिर पर लोहे के रॉड हमला किया है. मृतक के शरीर पर हाथ के निशान भी देखने को मिले हैं. वहीं मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए अपनी भाभी और उसके प्रेमी पर मामला दर्ज कराया है.

पत्नी पर लगा हत्या का आरोप: घटना की जानकारी देते हुए मृतक प्रदीप के भाई ने बताया कि प्रदीप सिंह की हार्डवेयर का दुकान है. पिछले 1 महिने से वह काफी परेशान चल रहा था. आशंका है कि प्रदीप सिंह की पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध था, जिस वजह से पति-पत्नी में लगातार विवाद चल रहा था. आज अचानक जानकारी मिली कि प्रदीप सीढ़ी से गिर गए हैं और वह गंभीर रूप से घायल है, जब अस्पताल पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी.

"उनके गर्दन पर अंगूठा एवं हाथ का निशान साफ देखने को मिल रहा है. वही गर्दन के पीछे लोहे के रड से हमला करने का निशान है. मामी का किसी के साथ अवैध संबंध था और मामी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है."-आर्यन मेहता, मृतक का भांजा

महिला और प्रेमी पर मामला दर्ज: स्थानीय थाने में मामला को दर्ज कराया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए पूर्णिया थाना प्रभारी श्वेता ने बताया कि "मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें पत्नी को हत्या का आरोपी बनाया गया है, साथ ही साथ उसके प्रेमिका का भी जिक्र किया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है." वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है.

पढ़ें: गोपालगंज में अवैध संबंध का विरोध करने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, घर के सभी सदस्य फरार

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया स्थित मधुबनी थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी है. शख्स की मौत के बाद उसके परिजनों ने पत्नी पर प्रेम प्रसंग में हत्या का करने का आरोप लगाया है. शख्स की पहचान हार्डवेयर दुकान के मालिक प्रदीप सिंह के रूप में हुई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रदीप के गर्दन एवं सिर पर लोहे के रॉड हमला किया है. मृतक के शरीर पर हाथ के निशान भी देखने को मिले हैं. वहीं मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए अपनी भाभी और उसके प्रेमी पर मामला दर्ज कराया है.

पत्नी पर लगा हत्या का आरोप: घटना की जानकारी देते हुए मृतक प्रदीप के भाई ने बताया कि प्रदीप सिंह की हार्डवेयर का दुकान है. पिछले 1 महिने से वह काफी परेशान चल रहा था. आशंका है कि प्रदीप सिंह की पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध था, जिस वजह से पति-पत्नी में लगातार विवाद चल रहा था. आज अचानक जानकारी मिली कि प्रदीप सीढ़ी से गिर गए हैं और वह गंभीर रूप से घायल है, जब अस्पताल पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी.

"उनके गर्दन पर अंगूठा एवं हाथ का निशान साफ देखने को मिल रहा है. वही गर्दन के पीछे लोहे के रड से हमला करने का निशान है. मामी का किसी के साथ अवैध संबंध था और मामी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है."-आर्यन मेहता, मृतक का भांजा

महिला और प्रेमी पर मामला दर्ज: स्थानीय थाने में मामला को दर्ज कराया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए पूर्णिया थाना प्रभारी श्वेता ने बताया कि "मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें पत्नी को हत्या का आरोपी बनाया गया है, साथ ही साथ उसके प्रेमिका का भी जिक्र किया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है." वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है.

पढ़ें: गोपालगंज में अवैध संबंध का विरोध करने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, घर के सभी सदस्य फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.