ETV Bharat / state

माइक्रोफाइनेंस कंपनी से लिया लोन बना जानलेवा, महिला ने की आत्महत्या - WOMAN KILLED HERSELF IN GAYA

गया में एक महिला की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने माइक्रो फाइनेंस के कर्मचारियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है.

Woman killed herself in Gaya
गया में महिला ने की आत्महत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2024, 7:36 PM IST

गया: बिहार के गया के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. माइक्रोफाइनेंस कंपनी से लिया गया लोन महिला के लिए जानलेवा साबित हुआ. महिला के परिजनों ने मगध मेडिकल थाना में दिए बयान में माइक्रोफाइनेंस के कर्मचारियों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. महिला की इलाज के दौरान आज मंगलवार को मौत हो गई है.

महिला से बदसलूकी आरोप: मृत महिला के पुत्र और पति ने आरोप लगाया है कि कर्मचारियों की बदसलूकी से आहत होकर महिला ने ये कदम उठाया है. वहीं शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतका के पुत्र के अनुसार घटना सोमवार की है, वह और उसके पिता काम पर गए हुए थे, तभी कंपनी के लोगों ने फोन कर तुरंत पैसा जमा करने का दबाव बनाया, शाम तक पैसा देने का वादा करने के बावजूद माइक्रोफाइनेंस के कर्मचारी घर पहुंच गए थे.

'आहत होकर मेरी मां ने की आत्महत्या': मृतका के बेटे ने आरोप लगाया है कि उसकी मां के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. जिससे आहत होकर उसकी मां ने ये कदम उठाया है. वहीं घर आए कर्मचारियों ने अभद्र व्यवहार के दौरान बहन को उठाकर ले जाने की बात भी कही थी. कंपनी के लोगों पर यह भी कहना का आरोप लगाया गया है कि अगर वो पैसा नहीं दे पा रही हो तो जान दे दे, पैसा छोड़ देंगे, इसी कारण महिला ने अपनी जान दे दी.

"माइक्रोफाइनेंस के लोग गांव के लोगों के सामने उनकी मां और बहन का अपमान किया. मां पर आत्महत्या करने का मानसिक दबाव बनाया, जिसके कारण मां ने यह कदम उठाया. मां को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन आज मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई."-मृतका का पुत्र

बेटी की शादी के लिए लिया था लोन: मृतका के पति ने बताया के बेटी की शादी के लिए उसकी मां ने कंपनी से 3 लाख रुपये का लोन डेढ़ साल पहले लिया था. हर सप्ताह सोमवार को 3500 रूपये किस्त जमा करनी थी, लेकिन किसी वजह से दो सप्ताह किस्त का पैसा जमा नहीं किया जा सका था. किस्त जमा करने के लिए कल सोमवार को कंपनी के मैनेजर और दूसरे कर्मचारियों का फोन आया था. जिसके बाद शाम में पैसा देने के लिए कहा गया लेकिन उसके बावजूद वह घर पर पहुंच गए.

"बेटी की शादी के लिए कंपनी से 3 लाख रुपये का लोन डेढ़ साल पहले लिया था. वही लोन की किस्त लेने के लिए माइक्रोफाइनेंस के कर्मचारी घर पहुंच गए. जिसके बाद मेरी पत्नी और बेटी के साथ अभद्र व्यवहार किया, शाम को घर लौटने पर कर्मचारियों को 4600 रूपये दिए थे. लेकिन फाइनेंस के कर्मचारियों की बदसलूकी से आहत होकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली." -मृतका का पति

पति ने लगाया पीटने का आरोप: एसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि रघुवीर चौधरी ने कंपनी के लोगों पर आरोप लगाते हुए मगध मेडिकल थाना में फर्द बयान दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि गरीबों पर कंपनी के लोग अनावश्यक दबाव बनाते हैं, उनकी पत्नी के साथ मारपीट की गई और बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी से डरी पत्नी ने आत्महत्या कर लिया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है.

"पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है. महिला के पति ने बयान दिया है कि यह आत्महत्या नहीं है बल्कि कंपनी लोगों ने हत्या की है. उनकी पत्नी के साथ मारपीट की गई और बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी से डरी पत्नी ने यह कदम उठाया है."-प्रमोद कुमार यादव, एसआई, मगध मेडिकल थाना

नोट : अगर आप किसी मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं, तो आप अपनी परेशानी अपने दोस्त या रिश्तेदारों से बात करें. सही समय पर सलाह और परामर्श से आत्महत्या को रोका जा सकता है. डिप्रेशन का इलाज थेरेपी और दवा से संभव है.

आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं, यह निःशुल्क और गोपनीय है :

ये भी पढ़ें-भागलपुर में 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या, दो सब्जेक्ट में फेल होने से डिप्रेशन में था

कहीं आप भी तो गलती नहीं कर रहे हैं..! बिहार के मुजफ्फरपुर में 10 साल के छात्र का शव हॉस्टल से बरामद

ट्रांसफर नहीं होने के कारण BPSC शिक्षक ने की खुदकुशी! मर्डर के एंगल से भी तफ्तीश शुरू

गया: बिहार के गया के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. माइक्रोफाइनेंस कंपनी से लिया गया लोन महिला के लिए जानलेवा साबित हुआ. महिला के परिजनों ने मगध मेडिकल थाना में दिए बयान में माइक्रोफाइनेंस के कर्मचारियों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. महिला की इलाज के दौरान आज मंगलवार को मौत हो गई है.

महिला से बदसलूकी आरोप: मृत महिला के पुत्र और पति ने आरोप लगाया है कि कर्मचारियों की बदसलूकी से आहत होकर महिला ने ये कदम उठाया है. वहीं शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतका के पुत्र के अनुसार घटना सोमवार की है, वह और उसके पिता काम पर गए हुए थे, तभी कंपनी के लोगों ने फोन कर तुरंत पैसा जमा करने का दबाव बनाया, शाम तक पैसा देने का वादा करने के बावजूद माइक्रोफाइनेंस के कर्मचारी घर पहुंच गए थे.

'आहत होकर मेरी मां ने की आत्महत्या': मृतका के बेटे ने आरोप लगाया है कि उसकी मां के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. जिससे आहत होकर उसकी मां ने ये कदम उठाया है. वहीं घर आए कर्मचारियों ने अभद्र व्यवहार के दौरान बहन को उठाकर ले जाने की बात भी कही थी. कंपनी के लोगों पर यह भी कहना का आरोप लगाया गया है कि अगर वो पैसा नहीं दे पा रही हो तो जान दे दे, पैसा छोड़ देंगे, इसी कारण महिला ने अपनी जान दे दी.

"माइक्रोफाइनेंस के लोग गांव के लोगों के सामने उनकी मां और बहन का अपमान किया. मां पर आत्महत्या करने का मानसिक दबाव बनाया, जिसके कारण मां ने यह कदम उठाया. मां को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन आज मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई."-मृतका का पुत्र

बेटी की शादी के लिए लिया था लोन: मृतका के पति ने बताया के बेटी की शादी के लिए उसकी मां ने कंपनी से 3 लाख रुपये का लोन डेढ़ साल पहले लिया था. हर सप्ताह सोमवार को 3500 रूपये किस्त जमा करनी थी, लेकिन किसी वजह से दो सप्ताह किस्त का पैसा जमा नहीं किया जा सका था. किस्त जमा करने के लिए कल सोमवार को कंपनी के मैनेजर और दूसरे कर्मचारियों का फोन आया था. जिसके बाद शाम में पैसा देने के लिए कहा गया लेकिन उसके बावजूद वह घर पर पहुंच गए.

"बेटी की शादी के लिए कंपनी से 3 लाख रुपये का लोन डेढ़ साल पहले लिया था. वही लोन की किस्त लेने के लिए माइक्रोफाइनेंस के कर्मचारी घर पहुंच गए. जिसके बाद मेरी पत्नी और बेटी के साथ अभद्र व्यवहार किया, शाम को घर लौटने पर कर्मचारियों को 4600 रूपये दिए थे. लेकिन फाइनेंस के कर्मचारियों की बदसलूकी से आहत होकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली." -मृतका का पति

पति ने लगाया पीटने का आरोप: एसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि रघुवीर चौधरी ने कंपनी के लोगों पर आरोप लगाते हुए मगध मेडिकल थाना में फर्द बयान दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि गरीबों पर कंपनी के लोग अनावश्यक दबाव बनाते हैं, उनकी पत्नी के साथ मारपीट की गई और बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी से डरी पत्नी ने आत्महत्या कर लिया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है.

"पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है. महिला के पति ने बयान दिया है कि यह आत्महत्या नहीं है बल्कि कंपनी लोगों ने हत्या की है. उनकी पत्नी के साथ मारपीट की गई और बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी से डरी पत्नी ने यह कदम उठाया है."-प्रमोद कुमार यादव, एसआई, मगध मेडिकल थाना

नोट : अगर आप किसी मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं, तो आप अपनी परेशानी अपने दोस्त या रिश्तेदारों से बात करें. सही समय पर सलाह और परामर्श से आत्महत्या को रोका जा सकता है. डिप्रेशन का इलाज थेरेपी और दवा से संभव है.

आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं, यह निःशुल्क और गोपनीय है :

ये भी पढ़ें-भागलपुर में 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या, दो सब्जेक्ट में फेल होने से डिप्रेशन में था

कहीं आप भी तो गलती नहीं कर रहे हैं..! बिहार के मुजफ्फरपुर में 10 साल के छात्र का शव हॉस्टल से बरामद

ट्रांसफर नहीं होने के कारण BPSC शिक्षक ने की खुदकुशी! मर्डर के एंगल से भी तफ्तीश शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.