इटावा: जिला के प्रेमकापुरा गांव में एक महिला ने न्याय न मिलने पर चंबल नदी में छलांग लगा दी. राहगीरों की मदद से महिला को नदी से निकाला गया, लेकिन महिला ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर प्रेमकापुरा निवासी 50 वर्षीय राम कली पत्नी विदेश यादव थाने शिकायत करने के लिए गई थी, लेकिन थाने पर कुछ गांव के लोग मौजूद थे. इस कारण वह बिना शिकायत किए थाने से वापस लौट आई.
इस बीच न्याय न मिलने से आहत महिला ने चंबल पुल से नदी में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद राहगीरों की चीख सुनकर सेंचुरी नाविक नीरज कुमार अपनी मोटर बोट लेकर मौके पर पहुंचे और महिला को नदी से बाहर निकाला. महिला को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
महिला के पति विदेश यादव ने बताया कि उनका परिवार लंबे समय से रास्ते के विवाद और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायतों में भी उनकी मदद नहीं की. पुलिस प्रशासन से भी कोई सहायता नहीं मिली. इन परिस्थितियों के कारण उनकी पत्नी ने यह कदम उठाया.
प्रभारी निरीक्षक सहसों रामप्रकाश ने बताया कि रास्ते के विवाद का मामला दो-तीन दिन पहले पंचायत में सुलझा लिया गया था. हालांकि, उन्होंने मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें : इटावा सामूहिक हत्याकांड : महिला और 3 बच्चों की हत्या में आरोपी के भाई समेत 2 गिरफ्तार