ETV Bharat / state

गुमला में जंगली भालू का आतंक, हमले में घायल हुई महिला - WILD BEAR ATTACK

गुमला में जंगली भालू का आतंक है. जंगल में उनके हमले से एक महिला जख्मी हो गयी है.

Woman injured in wild bear attack in Gumla
प्रतीकात्मक तस्वीर और भालू के हमले के बाद इलाजरत महिला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2024, 10:18 PM IST

गुमला: जिला के बिशनपुर थाना क्षेत्र में दो जंगली भालू के हमले से एक महिला जख्मी हो गयी. जिन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. महिला की पहचान चापाटोली निवासी पोको देवी (40 वर्ष) के रूप हुई है.

इस घटना के संबंध में पीड़िता की पुत्री अमिका कुमारी ने बताया कि रविवार की सुबह मेरी मां, मेरा छोटा भाई और मैं जंगल से सूखी लकड़ी लाने गांव से सटे जंगल में गये थे. जहां हम लोग अलग-अलग स्थानों पर सूखी लकड़ी ढूंढ रहे थे. इसी दौरान मंजीरा फॉरेस्ट तालाब के ऊपर वाले हिस्से में मां लकड़ी चुन रही थी. इसी बीच जंगल से दो भालू अचानक आकर मां पर हमला कर दिया, काफी देर वो भालुओं से जूझती रही. हम लोगों के शोर मचाने के बाद भालू जंगल की तरफ भाग निकला.

इस घटना की सूचना परिजनों ने गांव वालों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर गुमला रेफर कर दिया है. चिकित्सकों के अनुसार महिला को भालू ने अपने पंजे से सिर, चेहरा व पैर को नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.

इस घटना की सूचना बनारी रेंज के फॉरेस्टर किशोर कुमार को मिलते ही वे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायल महिला को देखा और इलाज के लिए तत्काल दस हजार रुपये पीड़िता की पुत्री अमिका कुमारी के हाथों में दिया. फॉरेस्टर ने कहा कि आगे की प्रक्रिया के अनुसार विभागीय मदद की जाएगी, घबराने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि सतर्कता बरतें. जंगल की ओर न जाएं. अगर भालू दिखे तो उससे छेड़छाड़ ना करें. विभाग द्वारा भालू को सेफ जोन में ले जाने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- भैंस चरा रहे शख्स पर भालू ने किया हमला, शख्स के दोनों हाथ चबा गया भालू, दोस्तों ने बचाई जान

इसे भी पढ़ें- लातेहार में दो भालुओं ने किया बुजुर्ग पर हमला, हालत गंभीर

इसे भी पढ़ें- प्रजनन काल में खलल पड़ने से आक्रामक हुआ भालू, व्यक्ति पर किया हमला - Bear attacked man

गुमला: जिला के बिशनपुर थाना क्षेत्र में दो जंगली भालू के हमले से एक महिला जख्मी हो गयी. जिन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. महिला की पहचान चापाटोली निवासी पोको देवी (40 वर्ष) के रूप हुई है.

इस घटना के संबंध में पीड़िता की पुत्री अमिका कुमारी ने बताया कि रविवार की सुबह मेरी मां, मेरा छोटा भाई और मैं जंगल से सूखी लकड़ी लाने गांव से सटे जंगल में गये थे. जहां हम लोग अलग-अलग स्थानों पर सूखी लकड़ी ढूंढ रहे थे. इसी दौरान मंजीरा फॉरेस्ट तालाब के ऊपर वाले हिस्से में मां लकड़ी चुन रही थी. इसी बीच जंगल से दो भालू अचानक आकर मां पर हमला कर दिया, काफी देर वो भालुओं से जूझती रही. हम लोगों के शोर मचाने के बाद भालू जंगल की तरफ भाग निकला.

इस घटना की सूचना परिजनों ने गांव वालों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर गुमला रेफर कर दिया है. चिकित्सकों के अनुसार महिला को भालू ने अपने पंजे से सिर, चेहरा व पैर को नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.

इस घटना की सूचना बनारी रेंज के फॉरेस्टर किशोर कुमार को मिलते ही वे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायल महिला को देखा और इलाज के लिए तत्काल दस हजार रुपये पीड़िता की पुत्री अमिका कुमारी के हाथों में दिया. फॉरेस्टर ने कहा कि आगे की प्रक्रिया के अनुसार विभागीय मदद की जाएगी, घबराने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि सतर्कता बरतें. जंगल की ओर न जाएं. अगर भालू दिखे तो उससे छेड़छाड़ ना करें. विभाग द्वारा भालू को सेफ जोन में ले जाने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- भैंस चरा रहे शख्स पर भालू ने किया हमला, शख्स के दोनों हाथ चबा गया भालू, दोस्तों ने बचाई जान

इसे भी पढ़ें- लातेहार में दो भालुओं ने किया बुजुर्ग पर हमला, हालत गंभीर

इसे भी पढ़ें- प्रजनन काल में खलल पड़ने से आक्रामक हुआ भालू, व्यक्ति पर किया हमला - Bear attacked man

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.