बक्सरः बिहार पुलिस महिला सुरक्षा के लिए अभियान चला रही है, वहीं बक्सर में चौकीदार की करतूत ने शर्मसार कर दिया है, जिसके बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला को बंधक बनाकर गाली-गलौज, मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चौकीदार पर गंभीर आरोपः महिला की तस्वीर को आपत्तिजनक शब्दों के साथ वायरल कर दिया गया है. इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने का आरोप गांव के ही चौकीदार और उसके पुत्र पर लगा है. गांव के लोगों ने बताया कि चौकीदार, उसके पुत्र सहित कई लोगों ने मिलकर महिला को घर से खींचकर मंदिर के पास लाया और बिजली के खंभे में बांधकर मारपीट की.
Dial National Commission for Women’s 24/7 helpline number 7827-170-170 for round-the-clock assistance.
— NCW (@NCWIndia) March 31, 2023
Help is just a call away ! @PIBWCD @MinistryWCD @PIB_India @sharmarekha pic.twitter.com/1lrDYrOZqs
पुलिस की कार्यशैली पर सवालः घटना 3 दिसंबर की बतायी जा रही है. लोगों का कहना है कि चौकीदार, उसके पुत्र और अन्य 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस पदाधिकारी चौकीदार को बचाने की कोशिश में लगे हैं.
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला: दरअसल, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. गांव के ही युवक-युवती ने भागकर शादी कर ली. इसके बाद उसने एक वीडियो जारी किया. बताया कि "हमदोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. इसमें लड़का या उसके परिवार की कोई गलती नहीं है. हमदोनों और मेरे पति के परिवार के साथ कुछ भी होता है तो मेरे माता-पिता, भाई जिम्मेवार होगा."
घरेलू हिंसा एवं अन्य सभी महिला अपराधों की शिकायत के लिए अपने नजदीकी थाने के महिला हेल्प डेस्क से संपर्क करें। महिला अपराध की सुनवाई से लेकर कार्रवाई तक महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाती है।
— Bihar Police (@bihar_police) June 19, 2024
.
.#BiharPolice #janpolice #womenhelpdesk #womensafety #Bihar pic.twitter.com/cC4rQIMOad
वीडियो देखने के बाद आग बबूला हुए परिजनः गांव के ही प्रत्यक्षदर्शी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि वीडियो देखने के बाद लड़की के परिजन आग बबूला हो गए. गांव में ही लड़के के घर में घुसकर एक महिला को घसीटते हुए गौरया बाबा मंदिर के पास ले गए और बिजली के खंबे में बांध दिया. उसके साथ गाली-गलौज की गयी. लाठी से पिटाई की और दुर्व्यवहार भी किया. इसका वीडियो और तस्वीर भी गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
मुखिया के आने के बाद महिला मुक्तः गांव के लोगों ने आरोपियों को काफी समझाने का प्रयास किया पर किसी ने नहीं माना. इसके बाद लोगों ने गांव के मुखिया को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मुखिया पहुंचे, इसके बाद महिला को मुक्त कराया गया. इस मामले में महिला ने आरोपी चौकीदार, उसके पुत्र समेत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
महिला अपराध की शिकायत करने के लिए अपने नजदीकी थाने के महिला हेल्प डेस्क से संपर्क करें। महिला अपराध की सुनवाई से लेकर कार्रवाई महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाती है।
— Bihar Police (@bihar_police) May 30, 2024
.
.#BiharPolice #womenhelpdesk #Bihar pic.twitter.com/TBCfVOoQz1
क्या कहते हैं पदाधिकारी?: इस मामले में डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. एक ही गांव के रहने वाले युवक-युवती ने भागकर शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया में शादी का वीडियो साझा कर दिया. जिससे यह पूरा विवाद हुआ है. महिला के साथ मारपीट का भी मामला सामने आया है.
"घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चौकीदार की भूमिका की भी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसे किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएंगा." -अफाख अख्तर अंसारी, डुमरांव एसडीपीओ
#Dial112 के माध्यम से प्रदेशभर की महिलाओं को 'सुरक्षित सफर सुविधा' का मिल रहा है नि:शुल्क लाभ।
— Bihar Police (@bihar_police) December 6, 2024
.
.#BiharPolice #womensafety #24x7 #emergencyresponse #Bihar pic.twitter.com/vTjmOZQo2L
महिला की सुरक्षा जरूरीः बता दें कि बिहार पुलिस महिला की सुरक्षा के लिए अभियान चला रही है. किसी भी महिला के साध दुर्व्यहार, छेड़छाड़ और मारपीट की जाती है कि वे डायल 112 पर इसकी सूचना दे सकती हैं. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी. अगर कोई व्यक्ति भी ऐसा होता देखता है तो वह पुलिस को इसकी सूचना दे सकता है. इसके अलावा महिला आयोग से इसकी शिकायत की जा सकती है.
महिलाओं के खिलाफ अपराध की सूचना देने के लिए यहां संपर्क करें-
- आकस्मिक सुरक्षा के लिए डायल करें- 112
- महिला हेल्पलाइन के लिए : 181
- महिलाओं के खिलाफ हिंसा से संबंधित शिकायत के लिए डायल करें: 7827-170-170
यह भी पढ़ेंः फरमाइशी गाने पर डांस करने से इंकार करना पड़ा महंगा, शादी समारोह में किन्नरों के साथ मारपीट