गया: नवरात्र में माता दुर्गा की आराधना में भक्त जुटे हुए हैं. भक्ति के विविध रूप देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के गया में एक मां ने देवी मां से मन्नत रखी. पूरी हुई तो अपने सीने पर कलश की स्थापना कर नवरात्रि कर रही है.
बेटे की आंखों की चली गई थी रोशनी: बिना अन्न जल के, बिना हिले डुले यह मां नवरात्रा कर रही है. दरअसल, शोभा देवी नाम की महिला के बेटे के आंखों की रोशनी चली गई थी. डॉक्टर ने जवाब दे दिया था, लेकिन माता के दरबार ने शोभा देवी की मन्नत पूरी कर दी और उसके बेटे की आंखों की रोशनी वापस लौट आई.
"बेटे की आंखों की रोशनी के लिए मन्नत मांगी थी कि छाती पर कलश स्थापना करेंगे. मन्नत पूरा कर रही है. अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगी."- निशांत गौरव, पुजारी
सीने पर कलश स्थापना कर नवरात्र: जानकारी के अनुसार औरंगाबाद की रहने वाली शोभा देवी उर्फ संध्या वर्तमान में गया के मगध कॉलोनी रोड नंबर 3 में रहती है. उनके पुत्र आदित्य सिंह की कुछ वर्ष पहले आंखों में बीमारी आ गई थी. डॉक्टर के यहां दिखाते-दिखाते वह परेशान हो गई. स्थिति यह हो गई कि आदित्य को आंखों से कुछ दिखने नहीं लगा. डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया. हताश परेशान एक मां आखिरकार माता के दरबार में पहुंच गई और मन्नत रख दी.
![Durga Puja 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-10-2024/22636762_kkkk.jpg)
मां दुर्गा का दिखा चमत्कार: शोभा देवी ने माता से मन्नत रखी थी, कि मेरे बेटे की रोशनी लौटा दो मां. मेरी मन्नत पूरी हो गई तो सीने पर कलश स्थापना कर नवरात्र करूंगी. हर ओर से थक हार चुकी शोभा देवी की माता ने सुन ली और जो असंभव था, वह संभव हो गया. जिसे डॉक्टर ने जवाब दे दिया था कि इसकी आंखों की रोशनी चली गई है. उसकी रोशनी वापस आ गई. माता के दरबार में मन्नत पूरी होते ही शोभा देवी ने इस वर्ष सीने पर कलश स्थापना करने की ठानी और वह पूरा कर रही है.
बिना अन्न जल के बिना हिले डुले सीने पर कलश स्थापना: शोभा देवी नवरात्रि कर रही है. महावीर मंदिर के पुजारी निशांत गौरव ने बताया कि शोभा देवी ने माता से मन्नत रखी थी. उनकी मन्नत पूरी हो गई, तो वह इस बार नवरात्र कर रही है. उन्होंने सीने पर कलश स्थापना किया है. नवरात्र के नौ दिनों के अलावे दशमी तक वह इसी रूप में रहेगी. बिना अन्न जल के, बिना हिले डुले शोभा देवी माता की आराधना कर रही है. माता की भक्ति के अलग-अलग रूप है, जिसमें एक यह रूप भी है, जिसमें अनोखी भक्ति देखने को मिल रही है.
![Durga Puja 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-10-2024/22636762_jjjj.jpg)
दूर-दूर से देखने आ रहे लोग: वहीं, एक महिला के अपने शरीर पर कलश स्थापना की है, इस बात की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ भी यहां आ रही है. काफी संख्या में लोग इस अनोखी भक्ति को देखने आ रहे हैं. पुरुष तो कलश रखते हैं, लेकिन एक महिला भी माता की भक्ति इस प्रकार से कर सकती है, यह चर्चा का विषय बना हुआ है. वही, यहां भजन कीर्तन चल रहा है.
हर तरफ मां के चमत्कार की चर्चा: फिलहाल गया के चंदौती मोड़ के महावीर मंदिर में भक्तों की आस्था ने धार्मिक वातावरण बना दिया है. वही, शोभा देवी के पुत्र आदित्य सिंह के साथ हुए चमत्कार की भी चर्चा हो रही है. वही, इस संबंध में मनजीत कुमार ने बताया कि शोभा देवी मूल रूप से औरंगाबाद की रहने वाली हैं. वहीं उनके बेटे ने कहा कि मेरे आंखों की रोशनी चली गई थी. एक आंख से दिखना बंद हो गया था. मेरे पिता का निधन हो चुका है.
"फिलहाल में मगध कॉलोनी रोड नंबर 3 में रहती है. इनकी मन्नत को माता रानी ने पूरा किया. यह अपना मन्नत जो रखी थी, वह नवरात्र कर पूरा कर रही है. इस तरह की भक्ति देखकर काफी संख्या में लोग आ रहे हैं. यहां भजन कीर्तन भी हो रहा है."- मनजीत कुमार, स्थानीय
"मेरे आंखों की रोशनी चली गई थी. मां ने मन्नत रखा था, कि हे देवी मां यदि मेरे बेटे की आंखों की रोशनी आ जाएगी तो मैं अपने सीने पर कलश स्थापित करूंगी और नवरात्र करूंगी. इस साल मां नवरात्र कर रही है. सीने पर कलश स्थापित किया है. बिना अन्न-जल के वे पूरे 10 दिन रहेंगी और कलश स्थापित रहेगा."- आदित्य सिंह, शोभा देवी के पुत्र
ये भी पढ़ें
बिहार का सबसे भव्य पूजा पंडाल कहां बना है, क्या है खासियत और कब खुलेंगे कपाट, जानें