ETV Bharat / state

फसल कटाई करने जा रही महिला की करंट की चपेट में आने से मौत, खेत में टूटा पड़ा था हाई टेंशन लाइन का तार - negligence of Discom

धौलपुर में खेत में काम करने जा रही महिला की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक महिला खेत में फसल की कटाई करने जा रही थी. परिजनों ने हादसे के लिए विद्युत निगम को जिम्मेदार ठहराया है.

करंट से मौत
करंट से मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 31, 2024, 10:53 AM IST

महिला की करंट की चपेट में आने से मौत

धौलपुर. जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में रविवार सुबह गेहूं की फसल की कटाई करने जा रही 45 वर्षीय महिला की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. डेड बॉडी को पुलिस ने जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर सौंप दिया गया है.

एएसआई शिवकुमार ने बताया खेतों पर काम करने जा रही महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दी है. हादसे के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय सुनीता पत्नी दर्शन सिंह गुर्जर रविवार सुबह गेहूं की फसल की कटाई करने खेतों की तरफ जा रही थी. खेत में हाई टेंशन लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था. महिला को तार दिखाई नहीं दिया और पैर टकरा गया. करंट की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. करंट की इस घटना से चीख पुकार मच गई. घटना को देख खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को करंट के तार से अलग किया. घटना से किसानों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत हो जाने से परिजनों में मातम पसर गया.

डिस्कॉम पर लगाया लापरवाही का आरोप : मृतक महिला सुनीता के परिजन और ग्रामीणों ने विद्युत निगम पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. परिजन सत्यवीर ने बताया खेतों में झूल रहे विद्युत तार लंबे समय से हादसे को न्योता दे रहे थे. बिजली के तार जर्जर और जीर्ण हो चुके हैं. विद्युत निगम द्वारा मेंटेंनेस नहीं कराया गया है जिस वजह से हाई टेंशन लाइन के तार आए दिन टूटते रहते हैं. समस्या को लेकर विद्युत निगम के कर्मचारियों को लिखित में शिकायत पत्र देकर कई बार अवगत भी कराया था लेकिन डिस्कॉम के कर्मचारियों ने समस्या को गंभीर नहीं लिया और बड़ा हादसा घटित हो गया.

महिला की करंट की चपेट में आने से मौत

धौलपुर. जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में रविवार सुबह गेहूं की फसल की कटाई करने जा रही 45 वर्षीय महिला की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. डेड बॉडी को पुलिस ने जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर सौंप दिया गया है.

एएसआई शिवकुमार ने बताया खेतों पर काम करने जा रही महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दी है. हादसे के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय सुनीता पत्नी दर्शन सिंह गुर्जर रविवार सुबह गेहूं की फसल की कटाई करने खेतों की तरफ जा रही थी. खेत में हाई टेंशन लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था. महिला को तार दिखाई नहीं दिया और पैर टकरा गया. करंट की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. करंट की इस घटना से चीख पुकार मच गई. घटना को देख खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को करंट के तार से अलग किया. घटना से किसानों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत हो जाने से परिजनों में मातम पसर गया.

डिस्कॉम पर लगाया लापरवाही का आरोप : मृतक महिला सुनीता के परिजन और ग्रामीणों ने विद्युत निगम पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. परिजन सत्यवीर ने बताया खेतों में झूल रहे विद्युत तार लंबे समय से हादसे को न्योता दे रहे थे. बिजली के तार जर्जर और जीर्ण हो चुके हैं. विद्युत निगम द्वारा मेंटेंनेस नहीं कराया गया है जिस वजह से हाई टेंशन लाइन के तार आए दिन टूटते रहते हैं. समस्या को लेकर विद्युत निगम के कर्मचारियों को लिखित में शिकायत पत्र देकर कई बार अवगत भी कराया था लेकिन डिस्कॉम के कर्मचारियों ने समस्या को गंभीर नहीं लिया और बड़ा हादसा घटित हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.