ETV Bharat / state

Rajasthan: महिला का बेड पर लहूलुहान अवस्था में मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - MURDER IN JHUNJHUNU

झुंझुनू में महिला की हत्या कर दी गई. उसका शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला का  लहूलुहान अवस्था में मिला शव
महिला का लहूलुहान अवस्था में मिला शव (ETV Bharat Jhunjhunu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2024, 2:04 PM IST

झुंझुनू : शहर में शनिवार को महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला का शव उसके किराए के मकान में बेड पर पड़ा मिला. महिला एक एनजीओ में काम करती थी. कोतवाल पवन चौबे ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम करवाया गया है. उसके भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. महिला का मोबाइल भी गायब है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

पुलिस को अंदेशा है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गई है. कोतवाल पवन चौबे का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. महिला के मकान में आए संदिग्ध तीनों युवकों की तलाश की जा रही है. महिला के भाई ने रिपोर्ट में बताया कि 1 नवंबर को सुबह 9:30 बजे एक दंपती उनके घर आए थे. बहन घर से अपनी स्कूटी लेकर उनके साथ गई थी. दंपती अपनी बाइक से गए थे. शनिवार को पुलिस से पता चला कि उसकी बहन की हत्या हो चुकी है. शव एक मकान में पड़ा मिला है. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. गले पर किसी हथियार से काटने के निशान थे.

पढे़ं. Rajasthan: बारां में रिश्तों का खून! भाई ने छोटे भाई की धारदार हथियार से की हत्या, क्या था विवाद?

कोतवाल पवन चौबे ने बताया कि महिला अपने किराए के मकान में शुक्रवार दोपहर को एक युवक के साथ आई थी. देर शाम बाइक पर दो युवक और आए थे. शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे तक कोई आवाज और हलचल नहीं होने पर मकान मालिक ने आवाज लगाई. कोई जवाब नहीं आया तो कमरे में जाकर देखा तो वहां महिला लहूलुहान अवस्था में बेड पर पड़ी थी. तब मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. कमरे में शव के पास शराब की बोतलें और मीट भी पड़ा था.

झुंझुनू : शहर में शनिवार को महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला का शव उसके किराए के मकान में बेड पर पड़ा मिला. महिला एक एनजीओ में काम करती थी. कोतवाल पवन चौबे ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम करवाया गया है. उसके भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. महिला का मोबाइल भी गायब है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

पुलिस को अंदेशा है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गई है. कोतवाल पवन चौबे का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. महिला के मकान में आए संदिग्ध तीनों युवकों की तलाश की जा रही है. महिला के भाई ने रिपोर्ट में बताया कि 1 नवंबर को सुबह 9:30 बजे एक दंपती उनके घर आए थे. बहन घर से अपनी स्कूटी लेकर उनके साथ गई थी. दंपती अपनी बाइक से गए थे. शनिवार को पुलिस से पता चला कि उसकी बहन की हत्या हो चुकी है. शव एक मकान में पड़ा मिला है. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. गले पर किसी हथियार से काटने के निशान थे.

पढे़ं. Rajasthan: बारां में रिश्तों का खून! भाई ने छोटे भाई की धारदार हथियार से की हत्या, क्या था विवाद?

कोतवाल पवन चौबे ने बताया कि महिला अपने किराए के मकान में शुक्रवार दोपहर को एक युवक के साथ आई थी. देर शाम बाइक पर दो युवक और आए थे. शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे तक कोई आवाज और हलचल नहीं होने पर मकान मालिक ने आवाज लगाई. कोई जवाब नहीं आया तो कमरे में जाकर देखा तो वहां महिला लहूलुहान अवस्था में बेड पर पड़ी थी. तब मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. कमरे में शव के पास शराब की बोतलें और मीट भी पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.