ETV Bharat / state

पति और सास से तंग विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस ने भी नहीं सुनी थी फरियाद - woman dies suspicious circumstances

अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के डेहरा गांव में एक विवाहिता ने संदिग्ध हालात में सुसाइड (Woman Commits Suicide in Amethi ) कर लिया. परिजनों ने पुलिस, पति और उसकी सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सुसाइड समस्या का समाधान नहीं.
सुसाइड समस्या का समाधान नहीं. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 2:10 PM IST

अमेठी में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत. (Video Credit-Etv Bharat)

अमेठी : अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के डेहरा गांव में शुक्रवार को विवाहिता ज्योति तिवारी (25) ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली. विवाहिता के सुसाइड केस के पीछे पति और उसकी सास पर हत्या का आरोप परिजन लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि पति और सास उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. 17 मई को भी थाने में लिखित शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. बहरहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार रही है.

सुसाइड समस्या का समाधान नहीं.
सुसाइड समस्या का समाधान नहीं. (Photo Credit-Etv Bharat)

जानकारी के अनुसार ज्योति का मायका प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र के शिवराजपुर में है. पिता लालमणि पांडेय ने ज्योति का विवाह 29 मई 2018 को अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र डेहरा गांव के कुलदीप तिवारी के साथ की थी. लालमणि ने बताया कि शादी के बाद से उसकी सास और पति ज्योति को अक्सर मारते पीटते थे. इस बाबत ज्योति ने पुलिस में शिकायत की थी. 17 मई 2024 को भी उसके साथ मारपीट और जान से मारने की कोशिश हुई थी. इस बाबत ज्योति ने पुलिस से लिखित शिकायत दी थी, लेकिन ज्योति को पुलिस को सहयोग नहीं मिला. इसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी.



एसएचओ ईश नारायण मिश्रा ने बताया कि डेहरा गांव में महिला के आत्महत्या की सूचना मिली थी. पड़ोसियों की सूचना के बाद पहुंचे ज्योति के पिता ने पुलिस को सूचना दी थी. महिला प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र के शिवराजपुर की रहने वाली थी. उसका विवाह डेहरा गांव के कुलदीप तिवारी से हुआ था. कुछ दिनों पहले ही ज्योति मायके से ससुराल आई थी. उसका लगभग 4 साल बच्चा भी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : नर्सिंग छात्रा सुसाइड केस: डॉक्टर संग रिलेशनशिप, गिफ्ट में आईफोन-स्कूटी; दूसरी लड़की से शादी पर आत्महत्या - Nursing student in agra

यह भी पढ़ें : मॉडल-फैशन डिजाइनर तान्या सिंह सुसाइड केस में क्रिकेटर से पूछताछ करेगी वेसू पुलिस

अमेठी में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत. (Video Credit-Etv Bharat)

अमेठी : अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के डेहरा गांव में शुक्रवार को विवाहिता ज्योति तिवारी (25) ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली. विवाहिता के सुसाइड केस के पीछे पति और उसकी सास पर हत्या का आरोप परिजन लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि पति और सास उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. 17 मई को भी थाने में लिखित शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. बहरहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार रही है.

सुसाइड समस्या का समाधान नहीं.
सुसाइड समस्या का समाधान नहीं. (Photo Credit-Etv Bharat)

जानकारी के अनुसार ज्योति का मायका प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र के शिवराजपुर में है. पिता लालमणि पांडेय ने ज्योति का विवाह 29 मई 2018 को अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र डेहरा गांव के कुलदीप तिवारी के साथ की थी. लालमणि ने बताया कि शादी के बाद से उसकी सास और पति ज्योति को अक्सर मारते पीटते थे. इस बाबत ज्योति ने पुलिस में शिकायत की थी. 17 मई 2024 को भी उसके साथ मारपीट और जान से मारने की कोशिश हुई थी. इस बाबत ज्योति ने पुलिस से लिखित शिकायत दी थी, लेकिन ज्योति को पुलिस को सहयोग नहीं मिला. इसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी.



एसएचओ ईश नारायण मिश्रा ने बताया कि डेहरा गांव में महिला के आत्महत्या की सूचना मिली थी. पड़ोसियों की सूचना के बाद पहुंचे ज्योति के पिता ने पुलिस को सूचना दी थी. महिला प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र के शिवराजपुर की रहने वाली थी. उसका विवाह डेहरा गांव के कुलदीप तिवारी से हुआ था. कुछ दिनों पहले ही ज्योति मायके से ससुराल आई थी. उसका लगभग 4 साल बच्चा भी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : नर्सिंग छात्रा सुसाइड केस: डॉक्टर संग रिलेशनशिप, गिफ्ट में आईफोन-स्कूटी; दूसरी लड़की से शादी पर आत्महत्या - Nursing student in agra

यह भी पढ़ें : मॉडल-फैशन डिजाइनर तान्या सिंह सुसाइड केस में क्रिकेटर से पूछताछ करेगी वेसू पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.