नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में यमुना विहार सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइट के खंभे से लटक रहे तार से करंट की चपेट में आकर 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई. महिला को किडनी में इन्फेक्शन था. वह मेडिकल टेस्ट कराने के लिए सुबह 7 बजे मोरल अस्पताल जा रही थी. इस दौरान पानी में करंट लगने से उसकी मौत हो गई. महिला अपने परिवार के साथ गामड़ी एक्सटेंशन में रहती थी.
जानकारी के अनुसार, मोरल अस्पताल के गार्ड ने उसे निकालने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गया. गार्ड ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह पूनम को बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आनन-फानन में पानी को निकाल दिया गया.
पूनम परिजनों ने उसकी की मौत के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग जिम्मेदार ठहराया है. कहा कि पीडब्ल्यूडी के स्ट्रीट पोल से पानी में करंट आ रहा था. जिसकी वजह से पूनम की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़ीटीबी अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पूनम की मौत से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है की क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट के पोल का मेंटेनेंस सही तरीके से नहीं होता है. बिजली के वायर खुले रहते हैं. जो आए दिन हादसों को न्योता दे रहे हैं. बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
यह भी पढ़ें- महिपालपुर के रंगपुरी में सीवर का पानी सड़कों से लेकर घरों तक, महीनों से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर