ETV Bharat / state

बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसी महिला की मौत, परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप - Woman Trapped in Lift in Kota

Woman trapped in lift dies, कोटा में लिफ्ट में फंसने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं, मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बहुमंजिला इमारत के रहवासियों की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है.

लिफ्ट में फंसी महिला की मौत
लिफ्ट में फंसी महिला की मौत (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 10:35 PM IST

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण (ETV Bharat Kota)

कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना इलाके के श्रीनाथपुरम में एक महिला की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई. महिला मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में घरेलू कामकाज के लिए गई थी, जहां गुरुवार शाम को वो लिफ्ट में फंस गई. महिला को निकालने के लिए बिल्डिंग में मौजूद लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद भी वो बाहर नहीं निकल पाई और आखिरकार उसकी मौत हो गई.

लिफ्ट में फंसी महिला : मौके पर पहुंचे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण ने बताया कि उन्हें मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल से घटना की सूचना मिली, जिसके बाद वो अस्पताल पहुंचे और फिर शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया. वहीं, घटनास्थल पर जाने के बाद पता चला कि महिला रुक्मिणी बिजली जाने के चलते दूसरे और तीसरे फ्लोर के बीच लिफ्ट में फंस गई थी. घटना के समय मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में केवल महिलाएं ही मौजूद थी. ऐसे में जैसे-तैसे इमरजेंसी चाबी से लिफ्ट खोलकर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया. महिला को बाहर निकालने के लिए स्टूल भी दिया गया, लेकिन उसका पैर स्लिप हो गया और वो लिफ्ट में गिर गई. उसके बाद अचानक लिफ्ट बेसमेंट में चली गई. बेसमेंट में बारिश का पानी करीब 7 से 8 इंच भरा था. हालांकि, महिला की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही खुलासा हो पाएगा.

पढ़ें. दौसा के मातृ एवं शिशु अस्पताल की लिफ्ट में फंसी प्रसूता और नवजात, अटकी सांसे

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप : मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के निवासियों की लापरवाही के चलते ही महिला मौत हुई है. आरोप है कि लिफ्ट में फंसने के बाद काफी देर तक रुक्मिणी गेट बजाती रही, लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. पहले रुक्मिणी को निजी अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद मृत घोषित करने पर मेडिकल कॉलेज नए अस्पताल ले जाया गया. परिजनों को फोन करके बताया गया कि उनका इमरजेंसी में उपचार चल रहा है. वो लिफ्ट में फंस गई थी, जबकि उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी.

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण (ETV Bharat Kota)

कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना इलाके के श्रीनाथपुरम में एक महिला की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई. महिला मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में घरेलू कामकाज के लिए गई थी, जहां गुरुवार शाम को वो लिफ्ट में फंस गई. महिला को निकालने के लिए बिल्डिंग में मौजूद लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद भी वो बाहर नहीं निकल पाई और आखिरकार उसकी मौत हो गई.

लिफ्ट में फंसी महिला : मौके पर पहुंचे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण ने बताया कि उन्हें मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल से घटना की सूचना मिली, जिसके बाद वो अस्पताल पहुंचे और फिर शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया. वहीं, घटनास्थल पर जाने के बाद पता चला कि महिला रुक्मिणी बिजली जाने के चलते दूसरे और तीसरे फ्लोर के बीच लिफ्ट में फंस गई थी. घटना के समय मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में केवल महिलाएं ही मौजूद थी. ऐसे में जैसे-तैसे इमरजेंसी चाबी से लिफ्ट खोलकर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया. महिला को बाहर निकालने के लिए स्टूल भी दिया गया, लेकिन उसका पैर स्लिप हो गया और वो लिफ्ट में गिर गई. उसके बाद अचानक लिफ्ट बेसमेंट में चली गई. बेसमेंट में बारिश का पानी करीब 7 से 8 इंच भरा था. हालांकि, महिला की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही खुलासा हो पाएगा.

पढ़ें. दौसा के मातृ एवं शिशु अस्पताल की लिफ्ट में फंसी प्रसूता और नवजात, अटकी सांसे

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप : मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के निवासियों की लापरवाही के चलते ही महिला मौत हुई है. आरोप है कि लिफ्ट में फंसने के बाद काफी देर तक रुक्मिणी गेट बजाती रही, लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. पहले रुक्मिणी को निजी अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद मृत घोषित करने पर मेडिकल कॉलेज नए अस्पताल ले जाया गया. परिजनों को फोन करके बताया गया कि उनका इमरजेंसी में उपचार चल रहा है. वो लिफ्ट में फंस गई थी, जबकि उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.