बाड़मेर. जिले के रीको पुलिस थाना क्षेत्र के न्यू अंबेडकर सर्किल के पास गुरुवार को सड़क पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना रीको थाना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर भीड़ जमा हो गई.
टक्कर मारकर वाहन चालक फरार : रीको थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि न्यू अंबेडकर सर्किल के पास गाड़ी की टक्कर से महिला की मौत हुई है. महिला की पहचान पेमीदेवी के रूप में की गई है. टक्कर मारने के बाद गाड़ी लेकर चालक फरार हो गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मौका मुआयना कर महिला के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
इसे भी पढ़ें : कार और मोटरसाइकिल में भिड़ंत, हादसे में दो युवकों की मौत
आरोपी की तलाश जारी : पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज और राहगीरों से पूछताछ कर उसकी तलाश की जा रही है. महिला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. महिला के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.