पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया हादसे में महिला की मौत हो गई. घटना जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र की है. सड़क पर मक्का पसरने के कारण बाइक फिसल गई. बाइक सवार महिला सड़क पर गिर गई. इसी दौरान वह बुलडोजर की चपेट में आ गई. घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई.
बेटे की मन्नत पूरा होने पर जा रही थी मंदिरः मृतका की पहचान मधेपुरा जिले के बैद्यनाथपुर थाना क्षेत्र के टिहरी गांव निवासी जय किशोर की पत्नी जूली देवी के रूप में हुई है. जय किशोर अपनी पत्नी के साथ बाइक से पूर्णिया के वाराणसी थाना क्षेत्र के कुशहा काली मंदिर आ रहे थे. जय किशन ने बताया कि बेटे की मन्नत पूरा होने पर मंदिर पूजा करने के जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
बुलडोजर की चपेट में आईः बताया कि सड़क पर ग्रामीणों के द्वारा मक्का सुखाया जा रहा था. बुलडोजर से साइड लेकर जब वह आगे बढ़े तो उनकी बाइक मक्का पर फिसल गयी. उनकी पत्नी सड़क पर गिर गई और पीछे से आ रहा बुलडोजर की चपेट में आ गई. उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. जूली की शादी 2019 में हुई थी.
"गांव से कुशहा मंदिर आ रहे थे. बुलडोजर से ओवरटेक कर निकले तो आगे मकई पसरा हुआ था. उसी पर बाइक फिसल गई. हमदोनों गिर गए. जब तक हम उठे तब तक पत्नी बुलडोजर की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई." -जय किशोर, मृतिका का पति
ट्रक ने मामा-भांजा को रौंदाः दूसरी घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर चौक के समीप की है. ट्रक की चपेट में आने से मामा-भांजा की मौत हो गई. मृतक के परिजन ने बताया कि मामा-भांजा बाजार जाने के लिए सड़क किनारे चल रहे थे. विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही मक्का लोड ट्रक की चपेट में आ गए. इस घटना में नोमान(18) और एहसान (19) दोनों की मौत हो गई.
"दोनों सड़क किनारे चल रहे थे कि सामने आ रहे लोड ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. मौके पर दोनों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है जबकि चालक भागने में सफल रहा." -शदाम, मृतक के परिजन
यह भी पढ़ेंः पूर्णिया में गैस लदे ट्रक से टकरायी दूध से लदी पिकअप वैन, ड्राइवर की दर्दनाक मौत - Road Accident In Purnea