ETV Bharat / state

नवादा में बहन के दाह संस्कार में शामिल होने जा रही थी महिला, तेज रफ्तार वाहन से कुचलकर मौत - Accident In Nawada - ACCIDENT IN NAWADA

Woman Died In Road Accident: नवादा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां वाहन से कुचलकर महिला की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक वह अपनी बहन के दाह संस्कार में शामिल होने जा रही थी, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गई.

Accident In Nawada
नवादा में सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 28, 2024, 12:02 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में अपनी बहन के दाह संस्कार में शामिल होने जा रही एक महिला की मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. घटना के बाद से शव के साथ परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटाया. वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया है. एक साथ दो सदस्यों को खोने के बाद परिजनों में मातम छाया है.

तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंदा: यह घटना नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ-नवादा पथ पर सकरा मोड़ के पास की है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. मृतक महिला की पहचान एकनार गांव निवासी नरेश राजवंशी की पत्नी रामरती देवी के रूप में हुई है.

बहन के दाह संस्कार में जा रही थी महिला: वहीं बताया जा रहा है कि महिला अपनी बहन के दाह संस्कार में शामिल होने गोविंदपुर जाने के लिए सकरा मोड़ पर सड़क किनारे खड़ा थी. तभी एक तेज रफ्तार बोलोरो ने पास से गुजर रहें एक साइकिल सवार में जोरदार टक्कर मार दी और महिला को रौंदते हुए निकल गया. महिला के सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने किया सड़क जाम: आक्रोशित परिजनों हिसुआ-नवादा पथ को कुछ देर के लिए जाम कार दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना पाकर हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआई धनवीर कुमार, रूपा कुमारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

नवादा: बिहार के नवादा में अपनी बहन के दाह संस्कार में शामिल होने जा रही एक महिला की मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. घटना के बाद से शव के साथ परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटाया. वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया है. एक साथ दो सदस्यों को खोने के बाद परिजनों में मातम छाया है.

तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंदा: यह घटना नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ-नवादा पथ पर सकरा मोड़ के पास की है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. मृतक महिला की पहचान एकनार गांव निवासी नरेश राजवंशी की पत्नी रामरती देवी के रूप में हुई है.

बहन के दाह संस्कार में जा रही थी महिला: वहीं बताया जा रहा है कि महिला अपनी बहन के दाह संस्कार में शामिल होने गोविंदपुर जाने के लिए सकरा मोड़ पर सड़क किनारे खड़ा थी. तभी एक तेज रफ्तार बोलोरो ने पास से गुजर रहें एक साइकिल सवार में जोरदार टक्कर मार दी और महिला को रौंदते हुए निकल गया. महिला के सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने किया सड़क जाम: आक्रोशित परिजनों हिसुआ-नवादा पथ को कुछ देर के लिए जाम कार दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना पाकर हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआई धनवीर कुमार, रूपा कुमारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पढ़ें

नवादा में ई-रिक्शा पलटने से पांच साल के मासूम की मौत, यज्ञ से पूजा-पाठ कर मां के साथ जा रहा था घर - Nawada Road Accident

नवादा में दो ई-रिक्शा और कार की टक्कर, चालक की मौत, पांच जख्मी - Death in Nawada road accident

नवादा में मालगाड़ी की चपेट में आई यात्रियों से भरी टेंपो, एक की मौत, 10 लोग घायल - Road Accident In Nawada

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.