चंपावत: जिले के टनकपुर पंचायत घर ज्ञानखेड़ा इलाके में अज्ञात कारणों से बीते देर शाम एक घर में आग लगने से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं आग की चपेट में 55 वर्षीय भावना वर्मा की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मृतक महिला पैरालिसिस थी, जिस कारण वह आग से खुद को बचा नहीं पाई. वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
पैरालिसिस होने से खुद को बचा नहीं पाई महिला: चंपावत जिले के टनकपुर में बीते देर शाम पंचायत घर के समीप ज्ञानखेड़ा इलाके में अज्ञात कारणों से एक घर में विकराल आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. पुलिस के अनुसार मृतक महिला पैरालिसिस थी,जिस कारण वह आग से खुद को बचा नहीं पाई. वहीं महिला की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है.
आग लगने की जांच में जुटी पुलिस: वहीं टनकपुर कोतवाली प्रभारी एसआई सुरेंद्र कोरंगा ने बताया कि पंचायत घर ज्ञानखेड़ा इलाके में अज्ञात कारणों से एक घर में लगी आग की चपेट में एक बुजुर्ग महिला आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. महिला के शव को उपजिला चिकित्सालय टनकपुर की मोर्चरी में रखा गया है. वहीं पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है.
बेटी के साथ रहती थी महिला: क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिओम शेट्टी ने बताया कि मृतक महिला भावना वर्मा ज्ञानखेड़ा इलाके में अपनी बेटी जमाई के साथ किराए पर रहती थी. मृतका सरकारी टीचर थी, जो वर्तमान में सेलानीगोठ क्षेत्र स्थित स्कूल में कार्यरत थी. घटना के समय मृतक की बेटी बाजार सब्जी लेने गई हुई थी. बच्चे पड़ोस में गए हुए थे. प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण हिटर में कपड़ा गिरना माना जा रहा है.
पढ़ें-बागेश्वर में नशेड़ी ने लगाई आग से झुलसे 4 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम